image: Winter session of uttarakhand vidhan sabha to be held at dehradun

उत्तराखंडः गैरसैंण में नेताओं को लगने लगी ठंड, इसलिए देहरादून में होगा शीतकलीन सत्र

2014 के बाद ये पहली बार है, जब किसी वर्ष में गैरसैंण में विधानसभा का कोई सत्र नहीं होगा।
Nov 23 2019 2:48PM, Writer:आदिशा

उत्ताखंड की विधानसभा का शीतकालीन सत्र..खबर है कि इस बार शीतकालीन सत्र देहरादून में ही आहूत होने जा रहा है। विधानसभा सचिवालय की ओर से शुक्रवार शाम को एक अधिसूचना जारी की गई, जिसके मुताबिक चार दिसंबर से देहरादून में ही ये सत्र होगा। सत्र में संसदीय कार्य की जिम्मेदारी मदन कौशिक को दी गई है। साफ है कि सत्र को लेकर सियास गरमा सकती है। विपक्ष इसे मुद्दा बनाने के मूड में नज़र आ रहा है। उधर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में सत्र को लेकर स्थिति साफ कर दी है। सीएम ने ठंड का हवाला देते हुए देहरादून में ही विधानसभा सत्र आयोजित होने की बात कही है। उधर कांग्रेस ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि सरकार गैरसैंण के पक्ष में नहीं है। कुल मिलाकर कहें तो शीतकालीन सत्र को लेकर उहापोह की स्थिति लगभग साफ हो गई है। माना जा रहा है कि ये सत्र 10 दिसंबर तक चलेगा। सरकार द्वारा कई विधेयक पेश करने की तैयारी है। वैसे आपको बता दें कि 2014 के बाद ये पहला मौका होगा, जब किसी वर्ष में गैरसैंण में विधानसभा का कोई सत्र नहीं होगा। इस साल गैरसैंण में एक भी विधानसभा सत्र आहूत नहीं किया गया। इससे पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि सर्दियों में गैरसैंण को लेकर सरकार का पुराना अनुभव ठीक नहीं रहा है। सरकार में कई बुजुर्ग विधायक भी हैं, जिनकी बात सुननी जरूरी है। ऐसे में सरकार इसी लिहाज से निर्णय लेगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में छोटा अमरनाथ..बाबा बर्फानी की पहली तस्वीरें आई सामने, कीजिए दर्शन


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home