image: Stone throwing on groom car after dispute in barat

उत्तराखंड में छोटी सी बात पर बवाल..दूल्हे की गाड़ी पर पथराव, रिश्तेदारों की पिटाई

पता चला है कि रोहित और मोहित का दूल्हे के मोहल्ले में रहने वाले बंटी से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद खूब बवाल हुआ...
Nov 24 2019 4:06PM, Writer:कोमल नेगी

शादी-ब्याह जीवन के बेहद अहम कारज होते हैं। ये कारज शांति से निपट जाए तो ठीक वरना छोटी-छोटी बात पर बवाल होते देर नहीं लगती। अब उत्तराखंड के रुद्रपुर में ही देख लें। जहां शादी-ब्याह का माहौल था। दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर लौट रहा था पर इसी दौरान मोहल्ले का ही एक लड़का अपने साथियों को लेकर आ धमका और दूल्हे की गाड़ी पर पथराव कर दिया। दूल्हे के रिश्तेदारों को भी जमकर पीटा। मामला अब पुलिस के पास है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरा मामला क्या है, ये भी जान लें। घटना वार्ड नंबर 7 की है, शनिवार को मोहल्ले में रहने वाले अनिल कुमार की बारात रामपुर गई थी। अनिल की शादी में उसके रिश्तेदार रोहित और मोहित भी आए हुए थे। दोनों ही युवक अमरोहा के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: उत्तराखंड के चमोली जिले में आया भूकंप, दहशत में लोग
पता चला है कि रोहित और मोहित का अनिल के मोहल्ले में रहने वाले बंटी से झगड़ा हो गया था। तब बात आई-गई हो गई, पर जब रविवार को बारात वापस लौटी तो बंटी अपने साथ एक दर्जन साथियों को लेकर मौके पर पहुंच गया। बंटी और उसके साथियों ने दूल्हें की गाड़ी पर पथराव किया। उसके रिश्तेदारों को भी जमकर पीटा। खूब बवाल हुआ। आस-पास मौजूद लोगों ने मारपीट कर रहे युवकों को समझाने की बहुत कोशिश की, पर उन्होंने किसी की नहीं सुनी। दूल्हे की गाड़ी में तोड़फोड़ करने के बाद बंटी और उसके दोस्तों ने रोहित और मोहित को भी पीटा। दूल्हे अनिल ने बंटी और उसके साथियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home