image: Roorkee municipal corporation election counting result live update

रुड़की नगर निगम रिजल्ट LIVE..मेयर पद पर निर्दलीय आगे, देखिए रोचक मुकाबले का रिजल्ट

बीते शुक्रवार को मतदाताओं ने मेयर और पार्षद प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद कर दिया था। आज रिजल्ट का दिन है...देखिए लाइव रिजल्ट
Nov 24 2019 5:17PM, Writer:आदिशा

बीते शुक्रवार को रुड़की नगर निगम के लिए मतदान हुआ था। 64.47 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आपको बता दें कि रूड़की नगर निगम चुनाव में मेयर के लिए 10 और पार्षद के 212 प्रत्याशी मैदान में हैं। देखा गया है कि पिछले चुनाव की तुलना में इस बार मतदान कम हुआ था। पिछली बार 65 फीसदी मतदान हुआ था। आज होने वाली मतगणना के लिए प्रशासन ने पहले से ही पूरी तैयारियां की थी। कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना संपन्न कराई जा रही है। अब जानिए रिजल्ट से जुड़ी खास बातें।
दूसरे राउंड की अपडेट ये है कि निर्दलीय गौरव गोयल 17764 वोटोंके साथ पहले नंबर पर चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर 13924 वोटों के साथ बीजेपी के मयंक गुप्ता चल रहे हैं। तीसरे नंबर पर 11960 वोटों के साथ कांग्रेस के रिशु राणा चल रहे हैं। आगे देखिए पार्षद पद पर कौन कौन जीता

यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: उत्तराखंड के चमोली जिले में आया भूकंप, दहशत में लोग
पार्षद पद पर विजयी प्रत्याशी
वार्ड नंबर 1- अंजू देवी बसपा
वार्ड नंबर 2- राजेश्वरी कश्यप (बीजेपी)
वार्ड नंबर 3- देवकी जोशी (निर्दलीय)
वार्ड नंबर 4- पूनम देवी (निर्दलीय)
वार्ड नंबर 5- दया शर्मा (बीजेपी)
वार्ड नंबर 6- राखी शर्मा (बीजेपी)
वार्ड नंबर 7- रविन्द्र खन्ना बेबी (निर्दलीय)
वार्ड नंबर 8- वीरेंद्र गुप्ता (निर्दलीय)
वार्ड नंबर 9- मयंक पाल (बीजेपी)
वार्ड नंबर 10- प्रमोद पाल (निर्दलीय)
वार्ड नंबर 11- विवेक चौधरी (बीजेपी)
वार्ड नंबर 12- सचिन चौधरी (निर्दलीय)
वार्ड नंबर 13- नवनीत शर्मा (निर्दलीय)
वार्ड नंबर 14- हेमा बिष्ट (बीजेपी)
वार्ड नंबर 15- नीतू शर्मा (निर्दलीय)
वार्ड नंबर 16- अंकित चौधरी (निर्दलीय)
वार्ड नंबर 17- मीनाक्षी तोमर (बीजेपी)
वार्ड नंबर 18- स्वाति चौधरी (बीजेपी)
वार्ड नंबर 19- गीता चौधरी (निर्दलीय)
वार्ड नंबर 20- राजेश देवी (बीजेपी)
वार्ड नंबर 21- विनीता रावत (निर्दलीय)
वार्ड नंबर 22- शिवानी कश्यप (बीजेपी)
वार्ड नंबर 25-पंकज सतीजा (बीजेपी)
वार्ड नंबर 26- राकेश गर्ग(बीजेपी)
वार्ड नंबर 28 -अनूप राणा (बीजेपी)


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home