उत्तराखंड के लिए दुखद खबर, असम राइफल में तैनात सैनिक 11 दिनों से लापता
पहले हवलदार राजेन्द्र नेगी और अब जवान अनिल पुरोहित..उत्तराखंड के लिए एक और दुख भरी खबर सामने आ रही है। आप भी पढ़िए
Jan 15 2020 8:52AM, Writer:आदिशा
उत्तराखंड का एक नहीं बल्कि दो दो जवान लापता हैं। एक जवान पाकिस्तान बॉर्डर पर लापता है तो दूसरा असम राइफल में तैनात है। दोनों ही जवान चमोली जिले से ताल्लुक रखते हैं। जी हां चमोली जिले के सुनाऊं गांव के रहने वाले अनिल पुरोहित बीते 11 दिनों से लापता हैं। अनिल पुरोहित असम राइफल में तैनात हैं। आखिर बार जब परिवार से बात हुई थी तो जवान ने कहा था कि वो दीनापुर से निकला है और एक महीने की छुट्टी पर आ रहा ह। तबसे लेकर आज तक उसका कोई अता पता नहीं है। जवान अनिल पुरोहित अभी तक घर नहीं आए। अनिल पुरोहित 14 असम राइफल में तैनात हैं। परिजनों की चिंता लगातार बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में जवान अनिल पुरोहित के ससुर ने राजस्व चौकी थराली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अनिल पुरोहित के ससुर कैलाश चंद्र ने राजस्व पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनके दामाद अनिल पुरोहित ने 3 जनवरी को उनकी पुत्री को फोन किया था। 3 जनवरी से 15 जनवरी बीत चुका है, अब तक जवान का कोई अता पता नहीं है। परिवार के लोग प्रार्थना कर रहे हैं कि सब कुछ ठीक हो। किसी अनिष्ठ की आशंका भर से दिल बैठ जता है। हम भी ये ही प्रार्थना करते हैं कि जवान सुरक्षित हो।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल राइफल के हवलदार नेगी पाकिस्तान के कब्जे में नहीं, भारतीय सेना ने दी बड़ी खबर