image: Guest teachers to appoint in uttarakhand

उत्तराखंड में होगी 5 हजार गेस्ट टीचर्स की नियुक्ति, सुप्रीम कोर्ट ने दी हरी झंडी

आखिरकार लंबे वक्त बाद उत्तराखंड के हक में ये खुशखबरी आई है। 5 हजार गेस्ट टीचर्स की नियुक्ति क रास्ता साफ हो गया है।
Jan 15 2020 9:32AM, Writer:आदिशा

खबर अच्छी है...उत्तराखंड में 5 हजार से ज्यादा गेस्ट टीचर्स की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने गेस्ट टीचर्स की भर्ती से रोक हटा दी है। जब तक स्थाई शिक्षक नहीं मिल जाता, तब तक गेस्ट टीचर्स की तैनात की जाएगी। आपको बता दें कि इस वक्त पूरे उत्तराखंड के अलग अलग स्कूलों में सहायक अध्यापक और लेक्चरार के 5 हजार से ज्यादा पद खाली हैं। इस बाबत बार बार शिक्षा विभाग द्वारा भर्ती आयोग को अवगत कराया जाता है। इन सबके के बाद भी जब चयन में देरी होती रही तो सरकार ने स्कूलों में गेस्ट टीचर्स की तैनाती का फैसला लिया गया। इस फैसले के बाद 2018 में स्कूलों में गेस्ट टीचरों की चयन प्रक्रिया शुरू हुई थी। कई जिलों में तो अभ्यर्थियों को तैनाती पत्र भी दिए गए। इसी दौरान कुछ लोग इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चले गए थे। उस वक्त सुप्रीम कोर्ट ने गेस्ट टीचर्स की भर्ती पर रोक लगा दी थी। देखा जा रहा था कि गेस्ट टीचर पिछले काफी समय से स्कूलों में तैनाती की मांग कर रहे थे। अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उत्तराखंड में गेस्ट टीचरों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। साफ है कि जब तक स्कूलों में स्थायी शिक्षक नहीं मिलते, तब तक गेस्ट टीचरों की तैनाती की जाएगी। जाहिर सी बात है कि इससे उत्तराखंड के स्कूलों में लंबे वक्त से चली आ रही शिक्षकों की कमी की समस्या दूर होगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 4 जिलों में 16 जनवरी तक कोल्ड डे कंडीशन, स्कूलों में अवकाश घोषित


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home