इस पहाड़ी गीत ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड..अब तक 2 करोड़ 70 लाख लोगों ने देखा..आप भी देखिए
ये पहाड़ी गीत वास्तव में गजब है। राज्य समीक्षा की टीम की तरफ से बीके सामंत और उनकी टीम को शुभकामनाएँ
Jan 21 2020 7:33PM, Writer:आदिशा
ये बात सच है कि आज के दौर में उत्तराखंड के लोग नए जमाने के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। किसी भी क्षेत्र की बात करें तो पहाड़ के लोग हर मामले में खुद को साबित कर रहे हैं। खासतौर पर संगीत के क्षेत्र में तो उत्तराखंडियों का कोई जवाब नहीं। इन्हीं में से एक हैं बी के सामंत..चंपावत के रहने वाले बीके सामंत भले ही मुंबई में रह रहे हों लेकिन खुद को पहाड़ से जोड़े रखने के लिए वो शानदार काम कर रहे हैं। बीके सामंत अब तक कई पहाड़ी गीतों के जरिए यू-ट्यूब पर अलग ही जगह बना रहे हैं। उनके गाए हुए गीत थल की बजार ने शानदार रिकॉर्ड बनाया है। सिर्फ 1 साल 1 महीने में इस गीत को 1 करोड़ 62 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। शानदार संगीत, शानदार वीडियोग्राफी और खूबसूरत लोकेशन से भरे इस गीत की हर कोई तारीफ ही कर रहा है। आइए आप भी ये गीत देख लीजिए।
यह भी पढ़ें - ये गढ़वाली गीत शानदार है, रजनी राणा और गुंजन डंगवाल की जबरदस्त जुगलबंदी..आप भी देखिए
कहते हैं कि सच्ची लगन और मेहनत से किए गए काम की हर तरफ तारीफ होती है, ये ही सब कुछ इस गीत के साथ भी हो रहा है। फिलहाल राज्य समीक्षा की टीम की तरफ से बी के सामंत को इस पहाड़ी गीत हार्दिक शुभकामनाएं। आगे भी इसी तरह के गीतों को लोगों के बीच लाएं