ऋषिकेश में युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, नहीं हो पाई शिनाख्त
ऋषिकेश में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मरने वाले युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है...
Feb 24 2020 10:04PM, Writer:कोमल नेगी
युवाओं में डिप्रेशन के चलते आत्महत्या की प्रवृत्ति बढ़ी है। जीवन से निराश लोग मेडिकल हेल्प लेने की बजाय जानलेवा कदम उठा लेते हैं, जिसका खामियाजा पूरे परिवार को जिंदगीभर भुगतना पड़ता है। शुक्रवार को देहरादून में 8 साल की मासूम ने फांसी लगा थी, वहीं अब ऋषिकेश में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मरने वाले युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना रायवाला के वैदिकनगर के पास हुई। जहां एक युवक हरिद्वार से देहरादून जा रही बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद गया। युवक की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना रविवार देर शाम की है। बांद्रा एक्सप्रेस हरिद्वार से देहरादून जा रही थी। जैसे ही ट्रेन रायवाला के वैदिक नगर के पास पहुंची, एक युवक ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। रेलवे स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर युवक का क्षत-विक्षिप्त शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मरने वाले युवक की उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है, ताकि खुदकुशी की वजह का पता चल सके। मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: नॉर्मल डिलीवरी की जिद ने ली महिला की जान, ससुराल वालों पर लगे गंभीर आरोप