उत्तराखंड के मसूरी में केंद्रीय मंत्री के ड्राइवर की मौत, परिवार के साथ घूमने आए थे
कपिलदेव दिल्ली में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के ड्राइवर थे। 20 फरवरी को वो अपने परिवार के साथ मसूरी घूमने आए थे, लेकिन ये सफर कपिलदेव की जिंदगी का आखिरी सफर साबित हुआ...
Feb 25 2020 2:48PM, Writer:कोमल नेगी
एक दुखद खबर देहरादून से आ रही है, जहां परिवार संग मसूरी घूमने आए सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक का नाम कपिलदेव है। 39 साल के कपिलदेव सेक्टर टू आरके पुरम नई दिल्ली में रहते थे। कपिलदेव सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय नई दिल्ली में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के ड्राइवर के तौर पर कार्यरत थे। 20 फरवरी को वो अपने परिवार के साथ मसूरी घूमने आए थे, लेकिन ये सफर कपिलदेव की जिंदगी का आखिरी सफर बन गया। कपिलदेव परिवार के साथ मसूरी और धनोल्टी घूमने गए। साथ में स्टाफ के कुछ लोग भी थे। 23 फरवरी यानि रविवार को उन्हें वापस दिल्ली लौटना था। शाम करीब 5 बजे कपिल देव और उनका परिवार दिल्ली के लिए रवाना हुआ। इसी बीच उन्हें सफर के दौरान उल्टियां होने लगीं। पहाड़ के सफर में ऐसा होना आम बात है, इसीलिए सबको लगा कि थोड़ी देर में उनकी तबीयत ठीक हो जाएगी। गाड़ी मसूरी से आगे देहरादून की तरफ चल पड़ी। इसी बीच कपिलदेव ने बताया कि उन्हें घबराहट हो रही है। जिसके बाद साथ चल रहे परिजनों ने उन्हें ब्रीथ पंपिंग दी। कपिलदेव को आनन-फानन में मैक्स अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। थाना मसूरी को आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: युवा गायक के भाई की फेसबुक आईडी हैक, आप भी संभलकर रहें