उत्तराखंड: 18 करोड़ की लागत से मल्टीलेवल पार्किंग तैयार, 300 वाहन होंगे पार्क..जानिए खूबियां
पिथौरागढ़ (pithoragarh multi level parking) में 18 करोड़ के लागत वाली बहुमंजिली पार्किंग तैयार हो गयी है और एक-दो दिनों के भीतर सार्वजनिक तौर पर लोग इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। जानिए इसकी खूबियां
Mar 15 2020 1:10PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
पिथौरागढ़वासियों वालों के लिए यह खुशखबरी है। पिथौरागढ़ नगर में चल रहा बहुमंजिली पार्किंग (pithoragarh multi level parking) का निर्माण कार्य खत्म हुआ। पिछले 5 वर्षों से बन रही बहुमंजिला पार्किंग का कार्य लगभग पूरा हो गया है इस बहुमंजिला पार्किंग में 300 वाहन पार्क करने की क्षमता है। इस पार्किंग के शुरू हो जाने से नगर की यातायात व्यवस्था में सुधार की एक उम्मीद जगी है। बहुत समय पिथौरागढ़ यातायात और भारी ट्रैफिक की समस्या से ग्रसित था। ट्रैफिक होने की बड़ी वजह नगर में एक भी सरकारी पार्किंग का न होना है। इसी वजह से लोग अपने वाहन सड़क किनारे खड़े करने पड़ते हैं। संकरी गलियों में भी वाहन खड़े करने से गलियां और भी संकरी हो जाती हैं। पार्किंग शुरू होने के पश्चात सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहन पार्किंग में खड़े किए जाएंगे जिससे सड़कों में यातायात को आराम मिलेगा और उम्मीद है जाम की समस्या भी कम होगी। आगे जानिए इस पार्किंग की खास बातें
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड ऑलवेदर रोड: आसान होगी बदरीनाथ यात्रा, 21 किलोमीटर की दूरी कम होगी
बहुमंजिली पार्किंग प्रोजेक्ट (pithoragarh multi level parking) पर 2015 से काम शुरु हो गया था और इसके निर्माण कार्य में 18 करोड़ रुपये की लागत आयी है। पिथौरागढ़ मल्टीलेवल पार्किंग की खास बात यह है कि इसमें लिफ्ट का भी प्रबन्ध भी होगा। अक्षम और बुजुर्ग व्यक्तियों के चढ़ने-उतरने की सुविधा के लिए पार्किंग में लिफ्ट लगाने का निर्णय लिया गया है। लिफ्ट का कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है मगर प्रशासन ने लिफ्ट को कार्य मे बाधा नहीं बनाते हुए पार्किग को इस्तेमाल करने के निर्देश दे दिए हैं। इसी पार्किंग के साथ ही नगरपालिका के समीप निर्माणाधीन पार्किंग का कार्य भी मार्च अंत तक पूरा हो जाएगा। इस पार्किंग में 50-60 वाहनों को पार्क करने की क्षमता होगी। पार्किंग की समस्या और उससे होने वाले भारी ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे पिथौरागढ़ निवासियों को यह बहुमंजिली पार्किंग राहत देगी।