उत्तराखंड: कोरोना रोकथाम के लिए आगे आए अल्मोड़ा सांसद, दिए 2.45 करोड़ रुपये
कोरोना का कहर रोकने के लिए अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने जो किया है, वो जानकर आप भी उनकी तारीफ करने लगेंगे। उम्मीद है अल्मोड़ा सांसद से सीख लेकर पहाड़ के दूसरे जनप्रतिनिधि भी कोरोना को हराने में इसी तरह मदद करेंगे...
Mar 24 2020 10:41PM, Writer:अल्मोड़ा से हरीश की रिपोर्ट
कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने बड़ा दिल दिखाया है। उन्होंने सांसद विकास निधि से कुल 2 करोड़ 45 लाख रुपये की धनराशि जारी करने का ऐलान किया है। जिसे 4 जिलों की हर विधानसभा में खर्च किया जाएगा। इस धनराशि को कोरोना संक्रमण की रोकथाम पर खर्च किया जाएगा। जिससे अस्पतालों में वेंटिलेटर और इलाज के दूसरे साधन जुटाए जाएंगे। अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने इस संबंध में जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने सांसद विकास निधि से 2 करोड़ 25 लाख रुपये कार्यदायी संस्थाओं को देने का अनुरोध किया। इसके अलावा वो 20 लाख रुपये की धनराशि पहले ही दे चुके हैं। अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा की सांसद विकास निधि से जारी होने वाली धनराशि अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर की हर विधानसभा में समान रूप से खर्च की जाएगी। इसे कोरोना रोकथाम और इलाज के लिए होने वाले इंतजामों पर खर्च किया जाएगा।अल्मोड़ा सांसद ने कोरोना की रोकथाम के लिए जो किया है, वो वाकई सराहनीय है। उम्मीद है पहाड़ के दूसरे जनप्रतिनिधि भी उनसे प्रेरणा लेकर कोरोना की रोकथाम में सहयोग करेंगे। चलिए अब आपको अल्मोड़ा जिले का हाल भी बता देते हैं। उत्तराखंड सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन ने अल्मोड़ा में भी धारा 144 लगा दी है। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि सभी लोगों को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं। गाइडलाइन फॉलो ना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिले में जरूरी और खाने-पीने की चीजों की कमी नहीं होने दी जाएगी। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। डीएम ने जनता से लॉकडाउन में सहयोग की अपील की।
यह भी पढ़ें - शिल्पा पुंडीर ने अमेरिका से दिखाया डरावना मंजर, आपसे एक भावुक अपील...देखिए वीडियो