उत्तराखंड: कोरोना के रेड जोन देहरादून में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात, अब इन जगहों पर मत जाना
पुलिस की सख्ती के बावजूद देहरादून में लोग लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे लोगों से अब पैरामिलिट्री फोर्स निपटेगी। दून में डीआईजी के निर्देश पर जगह-जगह पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है...
Apr 16 2020 5:35PM, Writer:कोमल नेगी
देहरादून में लॉकडॉउन तोड़ रहे लोग सुधर जाएं। दून में अब ऐसे लोगों से पुलिस नहीं पैरामिलिट्री फोर्स निपटेगी। दून में लॉकडाउन 2.0 को सफल बनाने की जिम्मेदारी पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स को सौंपी गई है। बुधवार को पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने शहर में मोर्चा संभाल लिया। शहर में फोर्स की सख्ती का असर भी दिखने लगा है। बुधवार को पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने शहर के सभी मेन एंट्री प्वाइंट पर सख्ती के साथ चेकिंग की। पहले दिन हर तरफ शांति नजर आई, लेकिन सख्ती से चेकिंग कर रहे जवानों ने लॉकडाउन को मजाक समझने वालों को अच्छा सबक सिखाने के संकेत भी दिए। देहरादून में लॉकडाउन का पहला चरण उतार-चढ़ाव भरा रहा। पुलिस ने खूब सख्ती की। लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ केस भी दर्ज किया, पर लोग फिर भी नहीं सुधरे। लोग किसी ना किसी बहाने सड़कों पर निकलते ही रहे। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 6 जिले केन्द्र सरकार की लिस्ट में शामिल..3 जिलों में कोरोना का बड़ा खतरा
ये हाल तब हैं जबकि देहरादून 18 कोरोना पॉजिटिव केस के साथ उत्तराखंड में कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। लोगों की लापरवाही यहां कोरोना को कम्युनिटी स्प्रेड की तरफ ले जा सकती है। ऐसा ना हो इसके लिए डीआईजी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स को शहर के अलग-अलग इलाकों में तैनात किया गया है। दून में घंटाघर, तहसील चौक, सहारनपुर चौक और निरंजनपुर मंडी समेत सभी प्रमुख चौराहों पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं। शहर में जवानों की सख्ती का असर भी दिखने लगा है। यहां सड़क पर बेवजह निकलने वालों की तादाद कम हुई है। पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनी के करीब 100 जवान देहरादून पहुंचे हैं। शहर के संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की तैनाती की गई है।