उत्तराखंड: सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में लगी भयानक आग , मचा हड़कंप
उत्तराखंड के उधमसिंहनगर में सुबह सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। पढ़िये पूरी खबर
Apr 16 2020 5:28PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड के बाजपुर के रामजीवनपुर गांव में बुधवार को भीषण हादसा सामने आया है। रामजीवनपुर गांव में सुबह के समय सड़क किनारे खड़ी हुई स्विफ्ट गाड़ी में अचानक ही आग लग गयी। गाड़ी में आग लगते ही गांव में कोहराम मच गया। गांव वालों ने दमकल विभाग में तुरन्त ही इस घटना की सूचना दी। दमकल विभाग के कर्मचारियों के पहुंचने से पहले ही गाड़ी पूरी जल चुकी थी। आइये आपको संक्षिप्त में घटना का विवरण देते हैं। चैती फार्म काशीपुर के निवासी कमलजीत सिंह अपनी स्विफ्ट गाड़ी से रामजीवनपुर गांव मैं स्थित अपने बबलू फार्म में गेहूं की कटाई करवाने के लिए आए थे। गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी करके वह खेत में चले गए। गाड़ी उनके बेटे हरप्रीत सिंह नाम पर दर्ज थी। इसी दौरान सुबह करीब 11:00 बजे गाड़ी में आग लग गई और धूं-धूं करके धुआं उसमें से उठने लगा। आग लगते ही कमलजीत सिंह के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत ही दमकल विभाग को इसकी सूचना दी मगर हादसा इतना जबरदस्त था कि उनके आने से पहले ही गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। आमतौर पर कार में आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। छोटी कार से लेकर महंगी लक्ज़री कार में आग लगने के कई कारण सामने आए हैं।इसलिए आप भी सावधानी बरतिये और गाड़ी की समय-समय पर गाड़ी की सर्विसिंग कराते रहिये।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 6 जिले केन्द्र सरकार की लिस्ट में शामिल..3 जिलों में कोरोना का बड़ा खतरा