image: Rapid antibody test in uttarakhand

कोरोना वायरस: उत्तराखंड की 10 जगहों पर शुरू होंगे रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट, जानिए इसके फायदे

केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड को जल्द ही 5 हजार रैपिड टेस्ट किट मिलेगी। जानिए इससे कितनी जल्दी टेस्ट रिपोर्ट सामने आती है.
Apr 17 2020 9:59AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में कोरोनावायरस की टेस्टिंग के लिए अब एंटीबॉडी टेस्ट किए जाएंगे। यह एंटीबॉडी टेस्ट हॉटस्पॉट इलाकों में रैपिड तरीके से होंगे। बताया जा रहा है कि इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड को 5000 रैपिड टेस्ट किट मिलेंगी। आपको बता दें कि पुलिस के मुताबिक उत्तराखंड के देहरादून में 5 हरिद्वार में चार और नैनीताल का एक इलाका कोरोनावायरस का हॉटस्पॉट बन चुका है। यानी इन 10 इलाकों मेॆं अब रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट की शुरुआत होगी। अब आपको यह समझना जरूरी है कि आखिर रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट होता क्या है। रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट एक खास तरह का टेस्ट होता है और इस टेस्ट के बाद सिर्फ 30 मिनट में ही मरीज की रिपोर्ट सामने आ जाती है। इस जांच में यह पता लग जाता है कि शरीर में मौजूद एंटीबॉडी कोरोनावायरस के खिलाफ एक्टिव है या नहीं है? आगे समझिए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 6 जिले केन्द्र सरकार की लिस्ट में शामिल..3 जिलों में कोरोना का बड़ा खतरा
अगर एंटीबॉडी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो इसका मतलब है कि व्यक्ति कोरोनावायरस से पॉजिटिव है। अगर एंटीबॉडी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो इसका मतलब है कि व्यक्ति कोरोनावायरस से पॉजिटिव नहीं है। सबसे खास बात यह है कि सिर्फ 30 मिनट में ही इस टेस्ट का रिजल्ट सामने आ जाता है।
देहरादून में भगत सिंह कालोनी, कारगी ग्रांट, डोईवाला केशव बस्ती, झबरावाला और लक्खीबाग में रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट होंगे।
हरिद्वार के पनियाला कलियर, मलकपुर, गैंडीखाता गुज्जर बस्ती और पांवधोई इलाके में रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट होंगे।
हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में भी रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट होंगे
उत्तराखंड के सचिव स्वास्थ्य नीतीश कुमार झा ने मीडिया को इस बारे में कुछ जानकारी दी है। उनका कहना है कि कोरोनावायरस की जांच के लिए रेप टेस्टिंग बढ़ाने की कोशिश हो रही है। खासतौर पर हॉटस्पॉट इलाकों में रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट करने के लिए केंद्र सरकार से जल्द ही 5000 किट उपलब्ध होगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home