image: Rudraprayag police jawan rajesh sati died

उत्तराखंड: पहाड़ में तैनात पुलिस जवान का निधन..मां-बाप के बिन अनाथ हुए बेटा-बेटी

उनकी पत्नी का भी इससे पहले निधन हो गया है। इस वक्त उनके परिवार में एक बेटा है और एक बेटी है।
May 14 2020 6:45PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड पुलिस विभाग से एक दुखद खबर सामने आई है। उत्तराखंड पुलिस के एक जवान की मौत हो गई है। जवान का नाम राजेश सती था, जो कि लंबे समय से पीलिया की बीमारी से ग्रसित है। जवान राजेश सती उत्तराखंड पुलिस के 2002 बैच के जवान थे। रुद्रप्रयाग पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर जानकारी दी कि जवान राजेश सती का आज दिनांक 14 मई को बेस अस्पताल श्रीनगर में निधन हो गया। रुद्रप्रयाग जिले के सुरसाल गांव के रहने वाले राजेश सती लंबे वक्त से पीलिया की बीमारी से ग्रसित थे। उनकी पत्नी का भी इससे पहले निधन हो गया है। इस वक्त उनके परिवार में एक बेटा है और एक बेटी है। बच्चो का पालन पोषण दिवंगत राजेश सती की बहन द्वारा किया जा रहा है। जवान राजेश सती अपने सौम्य स्वभाव के चलते पुलिसकर्मियों के बीच खासी पहचान बना चुके थे।

यह भी पढ़ें - हाय री बेबसी...राजस्थान से पैदल चलकर उत्तराखंड पहुंचा ये गरीब परिवार
जवान राजेश के निधन की खबर से रुद्रप्रयाग पुलिस और उत्तराखंड पुलिस विभाग में शोक की लहर है

#श्रद्धांजली



उत्तराखंड पुलिस के 2002 बैच के जवान #कानि.137 न.पु. #राजेश_सती जिनकी तैनाती ऊखीमठ थाना #रुद्रप्रयाग में थी...

Posted by Rudraprayag Police on Thursday, May 14, 2020


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home