उत्तराखंड में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट..आज 5 जिलों में गर्जना के साथ बारिश की चेतावनी
5 जिलों में आज गर्जना के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 28 और 29 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी है।
May 27 2020 12:40PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
गर्मी से तप रहे उत्तराखंड के लिए राहत की खबर है। आज यानी 27 मई से 31 मई तक उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि के साथ-साथ आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा इस मामले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 27 तारीख यानी आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में गर्जना के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा 28 और 29 मई के लिए उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कई जगह भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। इसके अलावा आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है। उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में गर्जना के साथ 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है। इसके अलावा 29 मई के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि हो सकती है।
चल सकती है आंधी
1
/
इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में गर्जना के साथ 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है।
2 दिन का ऑरेंज अलर्ट
2
/
कुल मिलाकर कहें तो उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा 2 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।