image: Fir demand against Riya mavi

केदारनाथ: रिया मावी पर FIR दर्ज करने की मांग, वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर बवाल

रिया मावी पर आरोप है कि उन्होंने और उनकी साथियों ने अपने वीडियो में केदारनाथ धाम को लेकर झूठी और तथ्यहीन बातें कहीं। रिया ने केदारनाथ धाम और उत्तराखंड की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है...आगे पढ़िए पूरी खबर
May 27 2020 1:16PM, Writer:कोमल नेगी

रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है। श्रद्धालु यहां मौज-मस्ती नहीं आध्यात्मिक सुकून की तलाश में आते हैं। जो भक्त बाबा को सच्चे मन से पुकारते हैं, उन्हें भगवान शिव का आशीर्वाद भी मिलता है। लेकिन बाबा के इसी धाम को लेकर पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी बातें कही गईं, जिन्हें सुन हिंदू संगठन और पुरोहित समाज गुस्से में है। 13 मई को रिया मावी ने केदारनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, इस वीडियो में केदारनाथ धाम को लेकर कुछ ऐसी बातें कहीं गईं, जिनसे लोगों की भावनाएं आहत हुईं। रुद्रप्रयाग में रिया मावी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की जा रही है। इस मामले में केदारसभा के उपमंत्री राजकुमार तिवारी ने ऊखीमठ थानाध्यक्ष को एक पत्र भेजकर रिया मावी और उनकी साथी युवतियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज करने की मांग की। आगे पढ़िए और रिया मावी का वो वीडियो भी देखिए

यह भी पढ़ें - केदारनाथ में रिया मावी ने ये क्या कह दिया? सोशल मीडिया पर मचा घमासान
पत्र में बताया गया कि रिया मावी और उनकी साथियों ने अपने वीडियो में केदारनाथ धाम को लेकर झूठी और तथ्यहीन बातें कहीं। रिया ने केदारनाथ धाम और उत्तराखंड की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है। जिससे केदारनाथ धाम में आस्था रखने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। रिया मावी के वीडियो पर बवाल हो रहा है, वो आपको जरूर दिखाएंगे, लेकिन उससे पहले वीडियो के प्वाइंट्स पर बात कर लेते हैं। रिया मावी वीडियो में कहती दिख रही हैं कि यहां ना तो होटल अच्छे हैं और ना ही खाना। ये रुकने लायक जगह नहीं है। तो रिया को केदारनाथ आने से पहले ये बात अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए थी कि ये एक धार्मिक स्थल है। मौज-मस्ती का अड्डा या पिकनिक स्पॉट नहीं। रिया मावी धाम में पुरोहितों के फोन पर वीडियो देखने पर भी सवाल उठाती हैं, उन्होंने ये तक कह दिया कि केदारनाथ में भगवान को बेच दिया गया है। यहां आने वाले लोगों के अंधविश्वासी होने की बात भी रिया ने अपने वीडियो में कही है। रिया मावी के इसी वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा पड़ा है। कुछ लोग वीडियो को लेकर पॉजिटिव बातें भी कह रहे हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों ने इसे उत्तराखंड और यहां के धामों की प्रतिष्ठा को धूमिल करने वाला करार दिया है। रुद्रप्रयाग के लोग तो रिया के खिलाफ रिया मावी पर कानूनी कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home