अभी अभी- उत्तराखंड में आज 38 लोग कोरोना पॉजिटिव, 438 पहुंचा आंकड़ा
उत्तराखंड के लिए इस वक्त की बड़ी खबर ये है कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus in uttarakhand) के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो गई है। आंकड़े बढ़कर 438 हो गए हैं।
May 27 2020 2:11PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
जिस बात का डर था, वो ही होता दिख रहा है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अभी अभी आई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 438 हो गए हैं। इससे ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उत्तराखंड के लिए अब ये महामारी कितनी बड़ी समस्या साबित हो सकती है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की आज की 2 बजे की रिपोर्ट में आज कुल 38 लोग संक्रमित बताये गए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि कल शाम 8 बजे की रिपोर्ट के बाद टिहरी गढ़वाल में 16, हरिद्वार में 6, पौड़ी गढ़वाल में 13 और देहरादून में 2 नए कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आये हैं..
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 438 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 15
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 11
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 82
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 35
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 135
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 23
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 17
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 03
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 41
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 50
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10
आगे देखिये आज की हेल्थ रिपोर्ट..
Uttarakhand Corona Health Bulletin 27 may 2 PM
1
/
(Uttarakhand Corona Health Bulletin 27 may 2 PM) उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अभी अभी आई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 438 हो गए हैं।
Coronavirus Cases in Uttarakhand 27 May 2 PM
2
/
(Coronavirus Cases in Uttarakhand 27 May 2 PM) उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की 27 मई की 2 बजे की रिपोर्ट में आज कुल 38 लोग संक्रमित बताये गए हैं। प्रदेश में अभी कुल 352 एक्टिव कोरोना संक्रमित लोग हैं जबकि अभी तक 79 लोग ठीक हो चुके हैं.. कुल मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus in uttarakhand) के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो गई है। आंकड़े बढ़कर 438 हो गए हैं। हमारी आपसे भी ये ही दरख्वास्त है कि सोशल distancing के नियमों का पालन कीजिये, स्वस्थ रहिये और दूसरों को भी स्वस्थ रखिये।