image: Where will the solar eclipse appear in Uttarakhand

उत्तराखंड की 16 जगहों में कंकड़ जैसा दिखेगा सूर्य ग्रहण, जानिए राशियों पर प्रभाव

21 जून को सूर्य ग्रहण है। आइए आपको बताते हैं कि उत्तराखंड के किन किन स्थानों से ये सूर्य ग्रहण कंकड की आकृति का दिखेगा।
Jun 20 2020 5:11PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

दिनांक 21 जून 2020 को आषाढ़ अमावस्या (रविवार) के दिन कंकण आकृति सूर्य ग्रहण समस्त भारत में दिखाई देगा लेकिन इसकी कंकण आकृति भारत के कुछ स्थानों पर ही दिखाई देगी। उत्तराखंड में ये सूर्य ग्रहण पोखरी, उखीमठ, अगस्तमुनि, चोपता, मयाली, घनसाली, टिहरी, नई-टिहरी, चंबा, देहरादून, चमोली, द्रोणागिरी, जोशीमठ, पीपलकोटी, रुद्रनाथ, गोपेश्वर आदि स्थानों से दिखेगा। एक बार फिर से बता दें कि इन स्थानों से अगर आप सूर्य ग्रगण देखेंगे, तो कंकड़ जैसी आकृति नज़र आएगी। ज्योतिषाचार्य पण्डित प्रभुशंकर शास्त्री ने बताया कि आगामी 21 जून 2020 को होने वाला यह सूर्य ग्रहण भारत, दक्षिण पूर्व यूरोप, हिंद महासागर, प्रशांत महासागर, अफ्रीका और उत्तरी अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के प्रमुख हिस्से में देखा जा सकेगा। यह ग्रहण रविवार घटित हो रहा है इसलिए इसे चूड़ामणि सूर्य ग्रहण की संख्या दी गई है। इसका सूतक 20 जून 2020 की रात्रि 10:00 बजे से प्रारंभ हो जाएगा।

यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत..अब तक टोटल 27 मौत
ज्योतिषाचार्य पण्डित प्रभुशंकर शास्त्री का कहना है कि इसके बुरे प्रभावों से बचने के लिए दान पुण्य करें। सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:04 बजे तक (भारतीय समयानुसार)
पूर्ण ग्रहण- सुबह 10:17 बजे से 2.02 बजे तक होगा. वहीं 12:10 बजे पर ग्रहण का सबसे ज्यादा प्रभाव होगा।
मिथुन राशि में होने वाला यह ग्रहण नगर से नक्षत्र में आरंभ होकर आद्रा नक्षत्र में पूर्ण होगा अतः निर्देशित और आद्रा नक्षत्र वालों के लिए विशेष कष्टकारी रहेगा राशियों के हिसाब से
यह रहेगा आपकी राशि पर प्रभाव
मेष राशि वाले को धन लाभ
वृषभ राशि वाले को हानि
मिथुन को घात की स्थिति
कर्क को हानि
सिंह को लाभ
कन्या को सुख
तुला को अपमान
वृश्चिक राशि वालों को महा कष्ट का सामना करना पड़ेगा
वहीं धनु राशि वाले को अपने जीवनसाथी को लेकर परेशानी आएगी
मकर राशि वालों के लिए सुखद रहकर
कुंभ को चिंता देता हुआ
मीन राशि वालों के लिए यह ग्रहण कष्टकारी रहेगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home