image: Kanwar yatra postponed for this year

उत्तराखंड: इस साल नहीं होगी कांवड़ यात्रा..3 राज्यों के CM के बीच आपसी सहमति

इस वक्त की बड़ी खबर ये है कि तीन राज्यों के सीएम के बीच आपसी सहमति बनी है कि इस साल कांवड़ यात्रा स्थगित होगी।
Jun 20 2020 8:07PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में हर साल कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों कांवड़िए आते हैं। लेकिन इस बार कांवड़ यात्रा देखने को नहीं मिलेगी। जी हां उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और हरियाण के सीएम मनोहर लाल खट्टर के बीच इस संबध में आपसी सहमति बनी है। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि ‘आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ कांवड़ यात्रा के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से विस्तार से विचार विमर्श किया। बैठक में सामूहिक सहमति बनी कि इस वर्ष कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया जाए। कांवड़ संघों और संत महात्माओं से भी यही प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। कोविड-19 को रोकने के लिए बहुत जरूरी है कि लोगों के बड़ी संख्या में इकट्ठे होने को रोका जाए। लोग जलाभिषेक स्थानीय स्तर पर निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए कर सकते हैं’। आगे भी पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: CM त्रिवेन्द्र के डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, एक बार फिर हो सकते हैं क्वारेंटाइन
सीएम त्रिवेन्द्र ने कहा है कि ‘जल्द ही इस बारे में राजस्थान, दिल्ली, पंजाब के मुख्यमंत्रियों से भी बात की जाएगी’।

आज उत्तर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री MYogiAdityanath जी व हरियाणा के मा. मुख्यमंत्री श्री Manohar Lal जी के साथ...

Posted by Trivendra Singh Rawat on Saturday, June 20, 2020


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home