गढ़वाल में बच्ची से दुष्कर्म, अस्पताल ले जाते वक्त दिया मृत बच्चे को जन्म..चाचा पर ही आरोप
आखिर देवभूमि को किसकी नजर लगी है? एक बार फिर से एक शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है।
Jul 22 2020 12:03PM, Writer:संदीप बर्तवाल, चमोली
सवाल यही है कि आखिर देवभूमि में यह क्या हो रहा है? लगातार नाबालिग से दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं। आखिर देवभूमि को किसकी नजर लगी है? एक बार फिर से एक शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। चमोली जिले के गैरसैंण तहसील के दूरस्थ क्षेत्र खनसर घाटी के एक गांव में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पीड़ित नाबालिग और उसके परिजनों ने गैरसैंण थाने में इस मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई। थानाध्यक्ष सुभष जखमोला ने इस बारे में बताया है कि आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक देर रात को नाबालिग बच्चों की अचानक तबियत बिगड़ी। इसके बाद परिजन चिंता में आ गए और बच्चे को तुरंत अस्पताल के लिए ले जाने लगे। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - सावधान रहें! उत्तराखंड में 132 इलाके सील..यहां कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा
बताया जा रहा है कि रास्ते में ही बच्ची ने मृत बच्चे को जन्म दिया है। यह देखकर परिजनों के होश उड़ गए। जब उन्होंने पूछताछ की तो पता लगा कि 6 महीने पहले बच्ची के ही रिश्ते के चाचा ने बच्ची के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैला है। पीड़ित बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है। उधर पुलिस ने एक टीम का गठन किया है और आरोपी के गांव टीम को रवाना किया गया है। सवाल यही तो है कि आखिर भरोसा करें तो करें किस पर? बच्ची के रिश्ते के चाचा पर ही ऐसी घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है। उत्तराखंड में पहले इस तरीके की खबरें सामने नहीं आ रही थी लेकिन अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, जो वास्तव में शर्मसार कर रही है। फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच जारी है और देखना है के जांच कहां जाकर खत्म होती है