उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट.. एक ही दिन में 600 से ज्यादा लोग पॉजिटिव
आज उत्तराखंड में 600 से ज्यादा लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Aug 29 2020 9:07PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 658 मामले आये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 18500 हजार पार कर गया है। गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 658 पॉजिटिव केस पाए गए। अब एक 24 घन्टे के अंतराल में पॉजिटिव लोगों का यह दूसरा सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इस तरह अब राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 18571 पहुंच गया है। 161 मामले हरिद्वार में आये। इसके अलावा देहरादून में 179, नैनीताल में 45, ऊधम सिंहनगर में 90, टिहरी में 64, उत्तरकाशी में 19, अल्मोड़ा में 54, पिथौरागढ़ में 11, पौड़ी व चंपावत में 6-6, तथा चमोली व बागेश्वर में 5 और 16 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला। आज प्रदेश में 400 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। अभी तक 12524 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। इस तरहकोरोना संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या 5735 पहुंच गई है। राज्य में कोरोना से अभी तक 250 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: रेप का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव..पुलिस थाने में हड़कंप