image: Uttarakhand BJP MLA Umesh Sharma Coronavirus infected

उत्तराखंड: बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ कोरोना पॉजिटिव, आप भी सावधान रहें

देहरादून के रायपुर विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक उमेश शर्मा काऊ भी पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को टेस्ट कराने की भी अपील की
Sep 12 2020 4:55PM, Writer:Komal Negi

राजधानी देहरादून में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से राजधानी देहरादून में हर दिन में तकरीबन 200 से 250 से अधिक लोगों को संक्रमित मिल रहे हैं जिससे जिले के अंदर कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा काफी अधिक बढ़ गया है। इसी बीच एक बेहद बुरी खबर देहरादून से सामने आ रही है। आम इंसान के साथ-साथ अब जनप्रतिनिधियों एवं विधायकों को भी कोरोना वायरस बेहद तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है। राज्य के कई जनप्रतिनिधि एवं विधायक कोरोना की चपेट में आ गए हैं। अब देहरादून के रायपुर विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक उमेश शर्मा काऊ भी पॉजिटिव पाए गए हैं। लंबे समय से बुखार की शिकायत आने पर उन्होंने अपना कोरोना वायरस टेस्ट करवाया जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए।

यह भी पढ़ें - देहरादून से जुड़ेंगे देश के 4 बड़े शहर, 14 सितंबर से शुरू होगी हवाई सेवा
विधायक उमेश शर्मा को लंबे समय से बुखार था जिसके बाद उन्होंने पास ही के निजी अस्पताल में अपनी जांच कराई जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर जनता के लिए सूचना जारी की और पत्र द्वारा चिकित्सा अधीक्षक को भी यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि वे कुछ दिनों तक होम आइसोलेशन में रहेंगे और उनके संपर्क में आने वाले सभी लोग जल्द से जल्द अपनी कोरोना जांच करा लें। इससे पहले भी कई विधायक और मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। दो कैबिनेट मंत्री समेत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के अंदर भी कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। वहीं झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल एवं उनके ड्राइवर और भतीजी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - रुद्रप्रयाग के दो युवा लॉकडाउन में घर लौटे, घर से शुरू किया चप्पल बनाने का बिजनेस..अब मुनाफा
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद देशराज कर्णवाल ने स्वयं को होम आइसोलेट कर लिया है। इसी के साथ टिहरी शिक्षा अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की तबीयत खराब होने के बाद उनको एक बार फिर से अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक पूर्ण स्वस्थ होकर वापस अपने घर पर लौट चुके हैं और वे अभी आइसोलेशन में हैं। वहीं देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष कार्याधिकारी उर्बा दत्त भट्ट की पत्नी वर्षा भट्ट का भी भी हाल में कोरोना के कारण निधन हो गया है। उर्बा दत्त भट्ट और उनकी बेटी भी कोरोना संक्रमित हैं। इससे पहले भी सीएम के दो अन्य ओएसडी में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इससे यह तो साफ है कि उत्तराखंड के जनप्रतिनिधि, अवसर एवं विधायक भी अब लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं जो कि चिंताजनक बात है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home