उत्तराखंड में टूटा रिकॉर्ड..आज 1115 लोग कोरोना पॉजिटिव, 30 हजार के पार टोटल
उत्तराखंड में आज रिकॉर्ड 1115 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 30000 को पार कर चुका है।
Sep 12 2020 8:50PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज रिकॉर्ड 1115 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 30000 को पार कर चुका है। इससे ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण कितनी तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में अब तक कुल मिलाकर 30336 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अल्मोड़ा से 8 , बागेश्वर जिले से 13 , चमोली जिले से 14 , चंपावत जिले से 10, देहरादून जिले से 290, हरिद्वार जिले से 269, नैनीताल जिले से 110, पौड़ी गढ़वाल से 3, पिथौरागढ़ जिले से 68 रुद्रप्रयाग जिले से 25, टिहरी गढ़वाल से 46, उधम सिंह नगर जिले से 180 और उत्तरकाशी जिले से 51 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में कुल 14 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए कुल मिलाकर 493 इलाके सील कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में बढ़ती बेरोजगारी, सरकार के खिलाफ हमलावर हुई कांग्रेस..जगह जगह प्रदर्शन