उत्तराखंड में बढ़ती बेरोजगारी, सरकार के खिलाफ हमलावर हुई कांग्रेस..जगह जगह प्रदर्शन
कांग्रेस ने 12 सितंबर को प्रदेशभर में युवा शक्तियों और बेरोजगारों के लिए प्रत्येक विकास खंड पर धरना दिया
Sep 12 2020 6:31PM, Writer:इन्द्रजीत असवाल
भाजपा सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था। इस बीच कांग्रेस ने आरोप लगाया कि युवाओं को रोजगार तो नहीं मिला, लेकिन रोजगार को छीनने का काम जरूर हुआ। इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने 12 सितंबर को प्रदेशभर में युवा शक्तियों और बेरोजगारों के लिए ‘रोजगार दो रोजगार दो वरना गद्दी छोड़ दो’ के उद्घोष से प्रत्येक विकास खंड पर धरना कर कार्यकर्ता एवं जनता से आह्वान किया गया। इसके अलावा कांग्रेस द्वारा चेतावनी दी जा चुकी है कि आगामी 23 सितंबर को विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस विधानसभा के बाहर धरना देगी। आपको बता दें कि उत्तराखंड में बेरोजगारी लगातार बढ़ती ही जा रही है। कई युवा आत्महत्या कर चुके हैं। इस बीच पौड़ी गढ़वाल में जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारे लगा कर राज्य सरकार का विरोध किया। कांग्रेस द्वारा त्रिवेन्द्र सरकार को चेतावनी दी गई कि या तो रोजगार दो या फिर गद्दी छोड़ दो। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में कुदरत का करिश्मा, हरिद्वार में खिला दुर्लभ ब्रह्मपुष्प
क्षेत्र पंचायत सदस्य व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कीर्ति सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना महामारी में घर लौटे युवाओं को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आनन फानन में लॉन्च की जिसका फायदा पहाड़ के किसी भी युवा को नहीं मिला। आज युवा फिर पलायन को मजबूर हो गया है और कोरोना महामारी को देखते हुए भी वापस अन्यत्र शहरों को जाने के लिए मजबूर हो गया है। इस मौके पर कांग्रेस के उत्तराखंड में विशेष आमंत्रित सदस्य राजपाल बिष्ट ने बताया कि राज्य सरकार हर तरफ से फेल है। राज्य सरकार ने वन विभाग में पद भरने की बात की परन्तु वो पद भी कही दिखाई नहीं दे रहे हैं। प्रदेश में युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं और राज्य सरकार कुंभकर्ण की नींद सो रही है। इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजपाल सिंह विष्ट के नेतृत्व में राज्य सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें कीर्ति रावत सुरजन रौतेला ,दीप्त खनवाल ,रोहन सिंह ,देवेंद्र सिंह, संजय रावत, आरती पंवार सभासद सतपुली आदि मौजूद थे