अब उत्तराखंड के पवन की खुली किस्मत..IPL में बनाई ड्रीम टीम, जीते 5 लाख रुपये
पवन ने माय 11 सर्किल प्रतियोगिता में 5 लाख रुपये की धनराशि जीती है। आइए इस बारे में विस्तार से पढ़ लीजिए।
Sep 29 2020 12:21PM, Writer:Komal Negi
ऑनलाइन क्रिकेट ऐप क्रिकेट प्रेमियों को अपने सपने सच करने का मौका दे रहे हैं। आपको याद होगा कुछ दिन पहले माय 11 सर्किल नाम के ऐप पर अपनी टीम बनाकर खेलने वाले गैरसैंण के दर्शन सिंह ने एक करोड़ रुपये जीते थे। इसके बाद पौड़ी गढ़वाल के मुकेश ने 4 लाख रुपये जीते और अब किस्मत खुली है पिथौरागढ़ के पवन धामी की। पवन धामी पिथौरागढ़ के धारचूला में रहते हैं और वहीं नौकरी करते हैं। क्रिकेट खेलने और देखने का शौक पवन को बचपन से है, तो पवन ने माय 11 सर्किल प्रतियोगिता में 5 लाख रुपये की धनराशि जीती है। क्रिकेट से जुड़ी जानकारियां जुटाना पवन का शौक है। इसी शौक ने उन्हें आईपीएल से संबंधित ऑनलाइन कांटेस्ट में 5 लाख रुपये की धनराशि जीता दी। क्रिकेट के खेल में रुचि होने के चलते पवन ने इस खेल में अपनी किस्मत आजमाई। जिसका नतीजा ये रहा कि उन्होंने 5 लाख की धनराशि जीती। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - खुशखबरी: कल से उत्तराखंड से दूसरे राज्यों के लिए शुरू होगी रोडवेज, किराये में भी राहत
पवन ने बताया कि बीते दिल्ली और पंजाब के मैच के दौरान उन्होंने भी अपनी माय इलेवन टीम बनाई थी। जिसमें उन्होंने 5 लाख की धनराशि जीती। जीएसटी और दूसरे टैक्स कट-कटाकर मुकेश को करीब 3 लाख 50 हजार रुपये मिलेंगे, जो कि काफी बड़ी रकम है। आपको बता दें कि माय इलेवन सर्किल ऐप पर खेलते हुए कुछ दिन पहले गैरसैंण के थाला गांव के रहने वाले दर्शन सिंह बिष्ट ने एक करोड़ रुपये जीते थे। इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल के मुकेश ने भई इस खेल में 4 लाख रुपये जीते। माय इलेवन सर्किल एक तरह का ऑनलाइन फैंटेसी गेम है, जो भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। बीसीसीआई के चेयरमैन सौरव गांगुली के संयोजन में चल रहे ऑनलाइन क्रिकेट ऐप माय इलेवन सर्किल से लोग बड़ी तादाद में जुड़ रहे हैं। खेल प्रेमी हर दिन इस ऐप से लाखों रुपये जीत रहे हैं।