image: DM Vandana transferred from Rudraprayag district

उत्तराखंड से बड़ी खबर..रुद्रप्रयाग जिले की DM वंदना का तबादला, मिली दूसरी जिम्मेदारी

रुद्रप्रयाग की जिलाधिकारी आईएएस वंदना को उनके पदभार से मुक्त किया गया है। आईएएस वंदना को शासन में अपर मुख्य सचिव कार्मिक के कार्यालय में संबद्ध किया गया है।
Nov 5 2020 10:09PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड में आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस क्रम में रुद्रप्रयाग की जिलाधिकारी आईएएस वंदना को उनके पदभार से मुक्त किया गया है। आईएएस वंदना को शासन में अपर मुख्य सचिव कार्मिक के कार्यालय में संबद्ध किया गया है। इसके अलावा आईएएस मनीषा पवार से अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग राजकीय मुद्रणालय रुड़की एवं मुख्य कार्यकारी निदेशक खादी ग्राम उद्योग के प्रभार से भी मुक्त किया गया है। ऐसे में अब रुद्रप्रयाग जिले के जिला अधिकारी की भूमिका कौन निभाएगा यह देखना दिलचस्प होगा। आपको बताते चलें कि आईएएस मंगेश घिल्डियाल के बाद आईएएस वंदना को रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी का पदभार सौंपा गया था। अब आईएएस वंदना को इस पदभार से मुक्त किया गया है और उन्हें अपर मुख्य सचिव कार्मिक के कार्यालय में संबद्ध किया गया है। इस मामले में आगे जो भी अपडेट होगी हम आपको उससे जरूर अवगत करवाएंगे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: शातिर पोस्ट मास्टर ने उड़ाई लोगों की मेहनत की कमाई..डेढ़ करोड़ का किया गबन


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home