पहाड़ में गजब हो गया...गुलदार ढूंढने निकली वन विभाग की टीम, मिली जंगली बिल्ली
सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम को मौके पर गुलदार की जगह जंगली बिल्ली मिली जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
Nov 6 2020 10:20AM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जंगली जानवरों का गांव के अंदर खुलेआम घूमना बेहद आम बात हो रखी है जिससे लोग बेहद डरे हुए हैं। उत्तराखंड के तकरीबन सभी जिलों में खासकर के पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार की आवाजाही लगातार हो रही है और वे लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इससे गुलदार का खौफ लोगों के मन में बैठ चुका है जिस कारण कई बार लोग गलतफहमी का शिकार भी हो जाते हैं। हाल ही में पिथौरागढ़ के जिला मुख्यालय से सटे गांव में लोगों को गुलदार की उपस्थिति को लेकर एक बड़ी गलतफहमी भी हुई जिसके बाद बकायदा गांव के अंदर वन विभाग की टीम भी आई और उन्होंने लोगों की गलतफहमी को दूर किया। बता दें कि जिला मुख्यालय से सटे गांवों में गुलदार की सक्रियता बेहद तेज हो रही है। हाल ही में मुख्यालय से सटे बड़ौली गांव में गुलदार दिखाई देने पर वहां हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम को मौके पर गुलदार की जगह जंगली बिल्ली मिली जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल में 4 विकासखंडों में 80 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव, 84 स्कूल अगले आदेश तक बंद
बता दें कि पिथौरागढ़ के जिला मुख्यालय से सटे गांव में आजकल गुलदारों की सक्रियता काफी अधिक हो रखी है और वे कई लोगों को अपना शिकार भी बना चुके हैं जिस वजह से वहां के लोग भी खौफ में जीने पर मजबूर है। बीती शाम को बड़ौली गांव क्षेत्र में गांव निवासियों को गुलदार दिखाई दिया जिसके बाद उन्होंने तुरंत ही वन विभाग को इस बात की सूचना दी। सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र जोशी वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने जिस स्थान पर गुलदार दिखाई देने की सूचना दी थी उस स्थान पर वन विभाग की टीम ने खोजबीन की तो वहां पर एक दुबकी हुई वन बिल्ली मिली। क्षेत्र में वन बिल्ली मिलने की पुष्टि होने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बता दें कि इस क्षेत्र में गुलदार ने पहले भी एक महिला को अपना निवाला बना दिया जिसके बाद से ग्रामीणों के बीच में गुलदार को लेकर खौफ पसर गया है। ऐसे में उनको जंगली बिल्ली भी गुलदार लगी और उन्होंने वन विभाग को सूचित किया। घटना के बाद वन क्षेत्र अधिकारी ने बताया कि इन दिनों इस क्षेत्र में गुलदार की आवाजाही बेहद बढ़ी हुई है, ऐसे में लोगों को गलत फहमी होना स्वभाविक है। वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है और लोगों की सुरक्षा का ध्यान रख रही है।