देवभूमि के योगी का प्रणाम..कहा-मेरी हर दिन की पूजा में शामिल हैं केदारनाथ जी..देखिए वीडियो
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपदा प्रभावित केदारघाटी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य सराहनीय हैं। त्रिवेंद्र सरकार ने अपने काम से श्रद्धालुओं का विश्वास जीता है। देखिए वीडियो
Nov 16 2020 2:06PM, Writer:Komal Negi
रुद्रप्रयाग स्थित केदारनाथ धाम के कपाट विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी इस पावन अवसर के साक्षी बने। दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केदारनाथ पहुंचकर बेहद खुश नजर आए। उन्होंने केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों पर खुशी जताई। केदारनाथ में पूजा-अर्चना के बाद योगी आदित्यनाथ ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि आपदा प्रभावित केदारघाटी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य सराहनीय हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से धाम में अद्भुत कार्य हो रहा है। उनके नेतृत्व में उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने जिस श्रद्धा से धाम में पुनर्निर्माण कार्य कराए उसने श्रद्धालुओं के विश्वास को और मजबूत कर दिया।
यह भी पढ़ें - केदारनाथ में बर्फबारी के बीच चली शिवजी की डोली...देखिए मनमोहक वीडियो
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा केदारनाथ जी के आदेश से हम उनके पावन दर्शन के लिए यहां पहुंचे हैं। मुझे काफी दिनों बाद उत्तराखंड आने का अवसर मिला। 11-12 साल बाद केदारनाथ जी के दर्शन का सौभाग्य मिला। इसके लिए मैं बाबा केदारनाथ को नमन करता हूं। योगी आदित्यनाथ बोले मैं जब भी पूजा में बैठता था तो हमेशा इस धाम के दर्शन होते थे।
दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि शीतकाल में बाबा केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने वाले हैं। उत्तर प्रदेश के पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास भी होना था। ऐसे में बाबा के दर्शनों के लिए दीपावली से बेहतर कोई शुभ मुहूर्त हो ही नहीं सकता था। बाबा के आदेश पर मैं उनके दर्शनों के लिए चला आया।
यह भी पढ़ें -
उत्तराखंड के 7 जिलों में आज होगी बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्टसीएं योगी ने कहा कि मैं
देवभूमि को प्रणाम करता हूं। बाबा केदार से मेरा यही विनम्र निवेदन है कि कुशल भारत दुनिया की महान ताकत बने। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि
केदारनाथ पुरी को उसका गौरव और सम्मान दिलाने का जो कार्य उत्तराखंड सरकार ने किया है वो अभिनंदनीय है। मैं प्रकृति की गोद में आनंदित महसूस कर रहा हूं। उत्तराखंड दौरे पर आए योगी आदित्यनाथ बेहद खुश नजर आए। इस दौरान उन्होंने बर्फबारी का भी जमकर लुत्फ उठाया। बर्फ में फोटो खिंचवाई। प्रकृति के खूबसूरत नजारे देख योगी आदित्यनाथ अभिभूत नजर आए। आज केदारनाथ धाम के कपाट सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर विशेष पूजा-अर्चना के साथ बंद कर दिए गए हैं। अब बाबा केदार के दर्शन
शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में होंगे।