image: Rishikesh AIIMS Elephant on the road

उत्तराखंड: जंगल से सड़क पर आ धमका हाथी, कॉलेज की दीवार तोड़ कैंपस में घुसा..मचा हड़कंप

हाथी ने पास के ही राजकीय महाविद्यालय की दीवार को तोड़ा और कॉलेज कैंपस में घुस गया। पढ़िए पूरी खबर
Mar 5 2021 10:39AM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां शुक्रवार की सुबह 6 बजे एक हाथी आबादी वाले इलाके में घुस गया। इसके बाद हाथी में विधानसभा अध्यक्ष के आवास क्षेत्र की ओर रुख कर लिया। यह हाथी ने जमकर उत्पात मचाया और डिग्री कॉलेज की दीवार को तोड़कर आगे बढ़ गया। इस दौरान मौके पर हड़कंप मच गया और सड़क के दोनों तरफ जाम लगा रहा। बताया जा रहा है कि हाथी आवास विकास कॉलोनी गली नंबर 9 से लगे बगीचे से बाहर निकला। यह ऋषिकेश एम्स मार्ग है और सुबह के वक्त यहां कई लोग घूमने आते हैं। इसके बाद हाथी ने आबादी वाले गंगा विहार क्षेत्र में अपना रुख किया और यहीं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल का आवास भी है। यहां हाथी ने पास के ही राजकीय महाविद्यालय की दीवार को तोड़ा और कॉलेज कैंपस में घुस गया। हाथी को अचानक अपने सामने देखकर वहां मौजूद लोग भाग गए। हाथी ने पूरे कॉलेज कैंपस में चक्कर लगाया, उसके बाद वह यहां से नंदू फार्म की दिशा में जंगल की ओर चला गया। इस दौरान वन विभाग की टीम भी यहां पहुंच गई।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: लॉकडाउन में नौकरी गई तो रवि ने खोला अपना फूड स्टॉल..अब हो रही है अच्छी कमाई


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home