image: Alaknanda river water level rises chamoli police alert

चमोली पुलिस का अलर्ट जारी..अलकनंदा का जलस्तर बढ़ा, नदी किनारे रहने वाले सावधान रहें

इस बीच चमोली पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए लिखा है कि अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी किनारे निवासरत लोग सावधान रहें
May 4 2021 9:43PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है। इस भारी बारिश के बीच कई जगहों से बादल फटने की खबरें भी आ रही हैं। कल रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और टिहरी जिले से बादल फटने की खबरें सामने आईं, तो आज चमोली जिले से बादल फटने से तबाही मच गई। चमोली जिले में घाट बाजार के ठीक ऊपर बिनसर पहाड़ी के चिनाडोल नामक तोक में बादल फटने से भारी तबाही मची है। कई आवासीय मकान, दुकानें और वाहन मलबे में दब गए। भूस्खलन होने पर लोग पहले ही अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए थे। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार रेस्क्यू अभियान जारी है। खबर है कि साढ़े पांच बजे तेज बारिश के दौरान बिनसर पहाड़ी की तलहटी में तीन जगहों पर एक साथ बादल फटा, जिससे भारी मात्रा में मलबा घाट बाजार तक आ गया आया। इस बीच चमोली पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर चमोली पुलिस ने लिखा है कि ‘अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है।नदी किनारे निवासरत लोग अलर्ट रहें’। हमारी भी आपसे अपील है कि अगर आप अलकनंदा नदी के किनारे निवासरत हैं, तो सावधान रहें।

अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी किनारे निवासरत सभी लोग अलर्ट रहें। जनपद चमोली पुलिस

Posted by Chamoli Police on Tuesday, May 4, 2021


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home