उत्तराखंड: रुड़की के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 5 मरीजों की मौत..जांच के आदेश
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक बेहद चिंताजनक खबर सामने आ रही है। आप बी पढ़िए पूरी खबर
May 4 2021 10:59PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
ये खबर वास्तव में हैरान करती है। उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के रुड़की के एक कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होने से 5 मरीजों की मौत हो गई। ये घटना सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है। आपको बता दें कि रुड़की के विनय विशाल अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया है। खबर है कि सोमवार देर रात अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित होने लगी। इससे वेंटिलेटर पर रखे गए एक मरीज और ऑक्सीजन ले रहे चार मरीजों की दर्दनाक मौत हो गई। इस बीच हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जांच के आदेश दे दिए हैं। ऑक्सीजन की सप्लाई क्यों और कैसे बाधित हुई, इस बात की जांच जारी है। इसके साथ ही डीएम ने जिले के सभी अस्पतालों को आदेश दिए हैं कि ऑक्सीजन की डिमांड समय से पहले की जाए, जिससे आपूर्ति में कोई परेशानी न हो सके..
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 204051 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 5803
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 2693
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 5718
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 4049
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 71717
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 34991
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 25063
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10171
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 4817
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 3729
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 7842
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 21655
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 5803