image: Cloudburst in Rudraprayag

रुद्रप्रयाग में फिर फटा बादल..लोगों के घरों मे भरा मलबा, खेत भी बहे

उत्तराखंड में प्रकृति का कहर चरम पर है। अलग अलग जिलों से हर दिन कुछ न कुछ बुरी सूचनाएं मिल रही हैं।
May 5 2021 9:17AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में भारी बारिश के साथ-साथ आसमानी कहर भी देखने को मिल रहा है। अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से भारी तबाही मच रही है। बीते 48 घंटे टिहरी उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों के लिए किसी दो स्वप्न की तरह रहे हैं। इन 3 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से बेहद नुकसान हुआ है। इस बीच कल शाम या नहीं 4 मई की शाम को रुद्रप्रयाग जिले में एक बार फिर से बादल फटा। दिनांक 04.05.2021 की सांयकाल तहसील जखोली क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा के कारण तिलवाड़ा-मयाली मोटर मार्ग पर स्थान बैनोली के निकट गदेरे में अतिवृष्टि हुई और बादल फट गया। इसके कारण ग्राम बैनोली के स्थानीय निवासियों के कुछ आवासीय घरों में पानी भर गया, इसके अतिरिक्त गांव वालों के खेत भी बह गए हैं। गांव की पेयजल लाईन भी क्षतिग्रस्त हुई है। बादल फटने की घटना की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी जखोली उपनिरीक्षक श्री ललित मोहन भट्ट अधीनस्थ पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे हैं, इस घटना से किसी भी जान माल के नुकसान की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर हैं तथा हुए नुकसान का जायजा ले रहे हैं। बादल फटने से तिलवाड़ा- मयाली मार्ग बाधित हो गया है, सम्बन्धित अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर मार्ग खुलवाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - चमोली पुलिस का अलर्ट जारी..अलकनंदा का जलस्तर बढ़ा, नदी किनारे रहने वाले सावधान रहें


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home