उत्तराखंड के लिए खुशखबरी..मिल गई कोरोना वैक्सीन की 3.20 लाख नई डोज
उत्तराखंड के लिए एक अच्छी खबर है। वैक्सीन की नई खेप देहरादून पहुंच चुकी है। पढ़िए पूरी खबर
May 5 2021 9:53AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
अगर आप उत्तराखंड में है कोरोनावायरस वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल उत्तराखंड को वैक्सीन की 1.20 खुराक मिल चुकी हैं। मंगलवार को वैक्सीन की नई खेप देहरादून पहुंच गई। इसके अलावा सोमवार को वैक्सीन की दो लाख खुराक मिल चुकी थी। नई डोज आने के बाद यह तय हो गया है कि अब उत्तराखंड में टीकाकरण फिर से रफ्तार पकड़ेगा। हालांकि इस वक्त पहाड़ के जिलों में मौसम खराब है। इस वजह से वहां वैक्सीन नहीं पहुंच पाई है। कुल मिलाकर बीते 2 दिन में उत्तराखंड को कोरोनावायरस वैक्सीन की करीब 3.20 डोज मिल चुकी है। अब टीकाकरण पहले की तरह संचालित हो सकेगा। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह मार्तोलिया ने मीडिया को बताया कि राज्य के पास अभी पर्याप्त वैक्सीन है। इससे अगले कुछ वक्त तक टीकाकरण में कोई समस्या नहीं आएगी। इस वक्त उत्तराखंड में हर दिन करीब 40 से 50 हजार लोगों का टीकाकरण करवाया जा रहा है। बीच में वैक्सीन का स्टॉक कम होने की वजह से टीकाकरण की रफ्तार भी धीमी पड़ गई थी। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में वैक्सीन को एक बड़ा हथियार माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीन लगाने के बाद कोरोनावायरस का खतरा बेहद कम हो जाता है
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कोरोना काल में फरिश्ता बने पुलिसकर्मी, प्लाज्मा डोनेट कर बचा रहे लोगों की जान
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 204051 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 5803
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 2693
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 5718
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 4049
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 71717
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 34991
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 25063
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10171
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 4817
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 3729
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 7842
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 21655
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 5803