image: Vaccination will not be held till May 20 in Uttarakhand

ध्यान दें: उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीन खत्म..20 मई तक नहीं हो सकेगा टीकाकरण

उत्तराखंड में फिलहाल वैक्सीन की कमी है और अभी 3 दिन 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन नहीं लग सकेगी।
May 17 2021 12:27PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड के लोग ध्यान दें। उत्तराखंड में फिलहाल वैक्सीन की कमी है और अभी 3 दिन 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन नहीं लग सकेगी। इससे राज्य में वैक्सीनेशन का काम ठप पड़ गया है। उधर 18 साल की उम्र से 45 साल की उम्र तक के युवाओं को स्लॉट बुक ना होने की वजह से पर्याप्त संख्या में वैक्सीन नहीं लग पा रही है। अब 45 साल की उम्र से ज्यादा के लोगों के लिए भी दिक्कतें बढ़ गई हैं। एक खबर के मुताबिक केंद्र की तरफ से राज्य में वैक्सीन ना पहुंचने की वजह से फिलहाल में वैक्सीन नहीं लग पाएगी। नोडल अधिकारी कुलदीप मार्तोलिया ने बताया है कि राज्य में पर्याप्त वैक्सीन मौजूद नहीं है। फिलहाल 45 साल से उम्र से ज्यादा के लोगों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों की है जिनकी दूसरी डोज़ का समय बीतता जा रहा है। फिलहाल दो या तीन दिन तक उत्तराखंड में वैक्सीन आने की उम्मीद नहीं दिख रही है। उत्तराखंड में करीब 700 से ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। उत्तराखंड में अब 24 कोविशील्ड वैक्सीन 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को लग रही थी। अब युवाओं के लिए कोवैक्सीन आई है ऐसे में कोविशिल्ड की खेप राज्य को नहीं मिल पा रही है।

यह भी पढ़ें - जय देवभूमि: बाबा केदारनाथ के कपाट खुले..इन गाइडलाइन का होगा पालन
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 287286 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 8570
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 4078
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 8559
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 6062
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 100197
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 44335
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 33454
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 14202
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 6956
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 6204
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 12478
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 31806
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10385


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home