गढ़वाल में भीषण हादसा..गहरी खाई में गिरी कार, पति-पत्नी की दर्दनाक मौत
रविन्द्र सिंह और सुषमा देवी आज सुबह अपनी कार से पौड़ी से देहरादून की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सबदरखाल के कुंडाधार के समीप कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
May 18 2021 11:32AM, Writer:सिद्धान्त की रिपोर्ट
पौड़ी देवप्रयाग मोटर मार्ग पर कुंडाधार के समीप आज सुबह एक मारुति कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी जिसमें पति पत्नी 2 लोग सवार थे। दोनों लोगों की मौत हो गई है। वहीं ग्रामीणों की ओर से पुलिस को इस बात की सूचना दी गई कि गाँव के पास एक वाहन सड़क से नीचे जा गिरा है। जिस पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से दोनों लोगो को निकालकर उपचार के लिये देवप्रयाग अस्पताल ले गए जहाँ चिकित्सकों की ओर से दोनों लोगो को मृत घोषित किया गया। वहीं इस घटना की जानकारी उनके परिजनों को भी सौंप दी गई है। पौड़ी के उज्याड़ी गांव के रहने वाले पति पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है दोनो लोग पौड़ी से देहरादून की तरफ जा रहे थे। एसओ देवप्रयाग संदीप की ओर से बताया गया है कि उज्याड़ी गांव के रहने वाले रविन्द्र सिंह उम्र 48 साल व सुषमा देवी उम्र 44 साल आज सुबह अपने वाहन मारुति सिलेरियो कार uk12c 4271 सेपौड़ी से देहरादून की तरफ जा रहे थे। वहीं सबदरखाल के कुंडाधार के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से 200 मीटर नीचे जा गिरी। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना उन्हें ग्रामीणों से प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर रेस्क्यू करने पहुंची ग्रामीणों की मदद से दोनों लोगों को वाहन से बाहर निकाला गया और दोनों लोगों को उपचार के लिए देवप्रयाग अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने दोनों लोगो को मृत घोषित किया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 27 साल की महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर दी जान, रेलवे क्वार्टर में मिली लाश