image: Elephant killed an elderly person in Pauri Garhwal

गढ़वाल: जंगल में चारा लेने गए बुजुर्ग को हाथी ने मार डाला..मचा हड़कंप

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के लैंसडोन वन प्रभाग में एक हाथी ने जंगल में बुजुर्ग को जान से मार डाला। पढ़िए खबर
Jun 1 2021 5:10PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड से अक्सर हाथियों के आतंक की खबरें सामने आती रहती हैं। जंगल कट रहे हैं और इससे जानवरों का इंसानी बस्तियों में दखल बढ़ गया है। इस बीच एक बड़ी खबर पौड़ी गढ़वाल से आ रही है। पौड़ी गढ़वाल के लैंसडौन वन प्रभाग की लालढांग रेंज से ये खबर आई है। यहां जंगल में चारा-पत्ती लेने गए एक बुजुर्ग पर हाथी ने जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद तो मौके पर हड़कंप मच गया। जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। आइए आपको पूरी घटना के बारे में जानकारी देते हैं। ये घटना करीब साढ़े दस बजे की है। लैंसडौन वन प्रभाग की लालढांग रेंज के अंतर्गत आने वाले जयदेवपुर निवासी शिवदत्त गांव से लगे जंगल में चारा-पत्ती लेने गए थे। अचानक पेड़ों के बीच से एक विशालकाय हाथी वहां आ धमका और शिवदत्त पर हमला कर दिया। शिवदत्त के साथ मौजूद अन्य व्यक्ति मौके से जान बचाकर भाग गए। लोगों ने इस बात की खबर चिलरखाल वन चौकी पर दी। चौकी में मौजूद कर्मियों ने घटना की सूचना लालढांग चौकी में दी। इसके बाद वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप उनियाल के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। जब तक टीम मौके पर पहुंची, हाथी जंगल की ओर लौट चुका था। मौके पर शिवदत्त की लाश पड़ी थी। सूचना मिलने के बाद पार्षद जगदीश मेहरा भी अन्य वार्डवासियों के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में शव को गांव में लाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। आपको बता दें कि बीती 22 मई की शाम लालढांग रेंज में ही हाथी ने एक महिला समेत दो को मौत के घाट उतार दिया था।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जल्द उड़ान भरेंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स..जानिए खूबियां


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home