उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा से जु़ड़ी बड़ी खबर, रद्द हुई 12वीं की परीक्षा..सीधे प्रमोट होंगे छात्र-छात्राएं
उत्तराखंड में 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई है। कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा यह आदेश जारी किया गया है।
Jun 11 2021 2:02PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में 12वीं कक्षा के बोर्ड के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर आई है। उत्तराखंड में 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई है। कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा यह आदेश जारी किया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं की परीक्षा भी रद्द कर दी गई थी। आपको बता दें की इस साल उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के लिए 123485 छात्रों ने नामांकन करवाया था। कोरोनावायरस के असर की वजह से अब 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है। हालांकि 12वीं की परीक्षा के लिए मूल्यांकन नीति जल्द जारी हो सकती है। छात्रों को पास करने के लिए इसी फार्मूले के तहत कार्य होगा। इसी फार्मूले के तहत सभी छात्र छात्राओं को प्रमोट किया जाएगा। अगर इस बीच छात्र या छात्रा किसी संख्या में है या उन्हें लगता है कि उन्हें कम अंक देकर प्रमोद किया गया है तो उनके लिए अलग से परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। आदेश में इन सभी बातों का जिक्र किया गया है। फिलहाल बड़ी खबर यही है कि उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है और छात्रों को नए फार्मूले के तहत प्रमोट किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: गोदांबरी देवी को निवाला बनाने वाली मादा गुलदार ढेर..शिकारी जॉय हुकिल ने मार गिराया