उत्तराखंड: खुदकुशी करने ऊंची बिल्डिंग पर चढ़ा युवक, पुलिस ने सूझबूझ से बचाया..देखिए वीडियो
बताया गया है कि युवक खुदकुशी करने के लिए ऊंची बिल्डिंग की छत पर चढ़ा था। वह मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। देखिए वीडियो
Jun 12 2021 5:29PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले से एक बड़ी खबर है। है हल्द्वानी में अचानक हड़कंप मच गया जब एक युवक एक ऊंची बिल्डिंग के छत पर चढ़ गया। बताया गया है कि युवक खुदकुशी करने के लिए ऊंची बिल्डिंग की छत पर चढ़ा था। वह मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। जब वर्क बिल्डिंग की छत पर चढ़ा तो लोगों ने तुरंत ही पुलिस को इस बात की खबर की। पुलिस ने बड़ी चालाकी से युवक को अपनी बातों में उलझा रखा। इसके बाद पुलिस ने एक टीम को पीछे के रास्ते से बिल्डिंग की छत पर भेज दिया। एक तरफ से पुलिस उसे समझाती रही और दूसरी तरफ पुलिस की दूसरी टीम ने पीछे से जाकर उसे पकड़ लिया। युवक को सुरक्षित बचाया गया तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। आगे आप भी देखिए इस घटना का वीडियो
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बाइक से गांव लौट रहे थे दो दोस्त, भीषण हादसे में एक दोस्त की मौत..दूसरा गंभीर
इसके बाद पुलिस ने परिजनों और साइकोलॉजिस्ट को बुलाया और युवक की काउंसलिंग करवाई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखिए वीडियो