उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट..लगातार बारिश से कई सड़कें अवरुद्ध
इस वक्त कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। इस बीच आज 7 जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
Jun 18 2021 11:39AM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हो रही है। इस वक्त कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। इस बीच आज 7 जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसे देखते हुए मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने जिन जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है, वो जिले हैं नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़। इसके अलावा बागेश्वर, अल्मोड़ा, चमोली, उधम सिंह नगर जिलों में भारी बारिश के आसार है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा कुछ जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ तेज बौछार पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि भआरी बारिश की वजह से कई सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - साइबर क्राइम: अब देहरादून देश के टॉप 5 जिलों में शामिल, हर दिन 5 लोग हो रहे हैं ठगी के शिकार
मौसम को देखते हुए विभाग ने सुझाव दिया है कि नदी नालों के समीप रहने वाले लोगों को सावधान रहना होगा। इस वक्त देहरादून हल्द्वानी नैनीताल लोहाघाट में बारिश हो रही है टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे मलबा आने की वजह से बंद है। उधर यमुनोत्री घाटी में भी रिमझिम बारिश हो रही है। नई टिहरी कर्णप्रयाग थराली मैं भी बारिश हो रही है। नारायण बगड़ में मूसलाधार बारिश की वजह से पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ गया है। रुद्रप्रयाग में भी रुक रुक कर बारिश हो रही है। उधर आदिबद्री क्षेत्र से खबर है कि मूसलाधार बारिश की वजह से यहां एक मकान ध्वस्त हो गया है। उधर चमोली जिले में लगातार बारिश से थराली घाट मार्ग 5 दिनों से बंद है। मौसम विभाग ने अपील की है कि जिन जिलं में बारिश हो रही है, वो गर्जना के वक्त घर पर ही रहें।