उत्तराखंड: धामी कैबिनेट मीटिंग में बेरोजगारों के लिए बड़ा फैसला, 22 हजार पदों पर होंगी भर्ती
22 हजार पदों पर सरकारी नौकरी देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। उपनल कर्मियों को समान काम समान वेतन देने का लाभ देने के लिए मंत्रिमंडलीय उपसमिति का गठन होगा।
Jul 5 2021 1:37PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद मंत्रिमंडल की अपनी पहली बैठक बुलाई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर मोहर लगाई गई है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया कि शिक्षकों को अब 15000 की जगह 25000 दिया जाएगा इसके अलावा मनरेगा कर्मियों को हड़ताल के समय का पैसा दिया जाएगा। इसके अलावा 22 हजार पदों पर सरकारी नौकरी देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। लगभग 20000 उपनल कर्मियों को समान काम समान वेतन देने का लाभ देने के लिए मंत्रिमंडलीय उपसमिति का गठन होगा। यह समिति युवाओं को रोजगार देने के लिए काम करेगी। नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बेरोजगारों और प्रदेश के विकास को लेकर अपनी मंशा जाहिर कर दी है। अलग-अलग विभागों में 22 हजार से ज्यादा पदों पर नौकरी देने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट ने मुहर लगाई है। इसके अलावा उत्तराखंड के हित और विकास को लेकर 6 संकल्प प्रस्ताव पर भी फैसला लिया गया। उधर उत्तराखंड पुलिस कर्मियों के लिए भी बड़ी खबर है। पुलिस विभाग में कांस्टेबलों के ग्रेड पर प्रस्ताव पर उप समिति गठन करने के लिए मंजूरी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में चुनाव से पहले गर्माया भू-कानून का मुद्दा, युवाओं में दिख रहा है जबरदस्त जोश