image: uttarakhand coronavirus latest update 6 pm 28 july

उत्तराखंड में आज 60 लोग कोरोना पॉजिटिव, एक भी मरीज की मौत नहीं

उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोनावायरस बढ़ता दिख रहा है। बीते 24 घंटे में 60 मरीज कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं जबकि एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.
Jul 28 2021 7:26PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में अभी कोरोनावायरस पूरी तरीके से खत्म नहीं हुआ है। आप से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें। आज उत्तराखंड में कुल मिलाकर 60 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटे में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। बीते 24 घंटे में 46 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। उत्तराखंड में अब कुल मिलाकर 672 एक्टिव केस बचे हुए हैं। प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,41,934 मरीज मिले हैं. इसमें से 3,27,864 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना से अभीतक कुल 7,361 लोगों की मौत हुई है. वहीं रिकवरी रेट 95.89% है.बुधवार को सबसे ज्यादा उधमसिंह नगर जिले में 13, देहरादून में 10, नैनीताल में 8, अल्मोड़ा में 7, पिथौरगाढ़ में 6, चंपावत में 5, उत्तरकाशी में 3, रुद्रप्रयाग में 2, पौड़ी व टिहरी में एक मरीज मिला है. बागेश्वर और चमोली में कोई भी नया केस नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 30 जुलाई तक मुश्किलें बढ़ाएगा मौसम, देहरादून समेत 5 जिलों में रेड अलर्ट जारी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home