उत्तराखंड: कार के अंदर चल रहा था सेक्स रैकेट, 3 कॉल गर्ल और 2 दलाल गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि स्विफ्ट डिजायर कार के अंदर ही सेक्स रैकेट चल रहा था। सभी लोग कार के अंदर आपत्तिजनक हालत में थे।
Sep 6 2021 4:40PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में देह व्यापार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कहीं स्पा, मसाज के नाम पर जिस्म का धंधा चल रहा है तो कहीं घर के अंदर ही सेक्स रैकेट का खुलासा हो रहा है। पुलिस के सामने लगातार ऐसे ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिनके बारे में जानकर और सुनकर लग रहा है कि अब उत्तराखंड जिस्म के सौदागरों के लिए सेफ जोन बन रहा है। इस बीच उत्तराखंड रुद्रपुर से एक बड़ी खबर है...यहां जिस्म की सौदेबाजी का खुलासा हुआ है। 3 कॉल गर्ल और दो दलालों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि स्विफ्ट डिजायर कार के अंदर ही सेक्स रैकेट चल रहा था। सभी लोग कार के अंदर आपत्तिजनक हालत में थे। पकड़ी गई लड़कियां हल्द्वानी, नैनीताल, रुद्रपुर मं ग्राहक की तलाश करती थीं। बताया जा रहा है कि उस दिन जब कहीं ग्राहक नहीं मिले तो इन लड़कियों ने अपने दलालों के साथ ही रंगरेलियां मनानी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने रंगे हाथों सभी को गिरफ्तार कर दिया। एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि एंट्री ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को गुप्त सूचना मिली थी कि दिनेशपर तिराहे के पास अनैतिक काम हो रहा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो जिस्म की सौदेबाजी का खुलासा हुआ।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: पत्नी को था पति पर शक, आधी रात को खुला राज..पत्नी ने बुला दी पुलिस