image: Uttarakhand aap president resigned

बड़ी खबर: उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष का इस्तीफा..जानिए वजह

आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और वह खटीमा से चुनाव लड़ेंगे।
Sep 14 2021 2:24PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

इस बार उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव और रोचक होने जा रहे हैं । दरअसल इस बार बीजेपी, कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी और उत्तराखंड क्रांति दल जैसी पार्टियों मैं भी चुनाव मैदान में कूदने का फैसला लिया है। जोड़-तोड़ की गणित लगातार जारी है और पार्टियों में भी लगातार फेरबदल हो रहे हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड संगठन में भारी फेरबदल कर दिया है। आज देहरादून में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने यह घोषणा की है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली को प्रदेश चुनाव संचालन समिति का चेयरमैन बनाया गया है। वहीं अनंतराम चौहान, प्रेमसिंह तथा भूपेश उपाध्याय को प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने का कारण उन्होंने खटीमा से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारियों में लगना बताया। इधर काशीपुर में दीपक बाली को  चुनाव संचालन समिति का चेयरमैन बनाए जाने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों तथा दीपक बाली के शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड कांग्रेस में अंदरखाने बढ़ी टेंशन, हरीश समेत कई बड़े नेता दिल्ली तलब


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home