गढ़वाल: स्कूल जा रहे गुरुजी पर भालू ने किया हमला, हालत बेहद गंभीर
हमले के दौरान शिक्षक भालू से लगातार जूझते रहे, तब कहीं जाकर उनकी जान बच सकी। उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है।
Sep 28 2021 9:39AM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड के लोग जंगली जानवरों की बढ़ती धमक से परेशान हैं। यहां गुलदार और हाथियों के साथ भालू भी दहशत का सबब बने हुए हैं। जगह-जगह से जंगली जानवरों के हमले की खबरें आ रही हैं। ताजा मामला चमोली जिले का है। जहां थराली विकासखंड की सोल में आज भालू ने एक शिक्षक पर हमला कर दिया। हमले में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के दौरान शिक्षक भालू से लगातार जूझते रहे, तब कहीं जाकर उनकी जान बच सकी। घायल का शोर सुनकर आसपास के लोगों मौके पर पहुंचे और शिक्षक को 108 की मदद से सीएचसी थराली पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना सोल घाटी के रुईसाण-गोपटारा पैदल मार्ग की है। यहां प्राथमिक विद्यालय गुपटारा में तैनात शिक्षक भीम सिंह रावत सुबह विद्यालय जाने के लिए डुंगरी से गुपटारा के लिए निकले थे। तभी फुलगाना तोक के पास एक सुनसान जगह पर भालू ने उन पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें - पिथौरागढ़ में नाइट कर्फ्यू, कोरोना नहीं बल्कि गुलदार का आतंक..DM ने दिए सख्त निर्देश
इस बीच काफी जद्दोजहद के बाद शिक्षक भीम सिंह रावत ने भालू से खुद को छुड़ाया। बाद में घायल शिक्षक को आसपास के लोगों ने किसी तरह अस्पताल पहुंचाया। उनके सिर, आंख और हाथ पर काफी चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी घायल शिक्षक का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंची और उचित मुआवजा देने की बात कही। बता दें कि सितंबर महीने में इस क्षेत्र में भालू के हमले की ये दूसरी घटना है। भालू की बढ़ती धमक से गांव के लोग बुरी तरह डरे हुए हैं। इससे पहले 17 सितंबर को जोशीमठ में भी भालू ने एक महिला पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। यहां भालू एक महीने में पांच लोगों को घायल कर चुका है। भालू दिन दहाड़े राह चलते लोगों पर हमला कर रहा है, जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।