रुद्रप्रयाग: विश्व विख्यात मद्महेश्वर धाम में बारिश का कहर, मंदिर परिसर में आया पानी और मलबा
जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने कहा कि मद्महेश्वर धाम के ऊपरी पहाड़ी में जल मोड़ नाली का निर्माण नहीं होने से स्थिति विकट बनी हुई है.
Oct 5 2021 5:23PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है और लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच एक बड़ी खबर मद्महेश्वर धाम से आ रही है। यहां भारी बारिश की वजह से मंदिर में मलबा जम गया है। इस वजह से द्वितीय केदार के नाम से विश्व विख्यात मद्महेश्वर धाम में भारी बारिश होेने से अफरा-तफरी का माहौल है। मंदिर प्रांगण सहित आसपास के क्षेत्र में मलबा भर गया है। मंदिर में रह रहे लोग सुरक्षित स्थानों पर भाग गये हैं। खबर है कि ऊपरी पहाड़ी में जल मोड़ नाली का निर्माण ना होने से ऐसा हुआ। बारिश होने से मंदिर परिसर खाली पड़ा हुआ है। बुग्यालों से बारिश का पानी सीधे मंदिर की ओर आ रहा है। इस वजह से जंगल का मलबा और पानी मंदिर में घुस गया। जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने कहा कि मद्महेश्वर धाम के ऊपरी पहाड़ी में जल मोड़ नाली का निर्माण नहीं होने से बारिश का पानी सीधे मंदिर में आकर अफरा तफरी का माहौल पैदा कर रहा है। उन्होंने प्रशासन से जल मोड़ नाली का निर्माण किये जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल में लगेगा 44 लाख का डॉप्लर रडार, आपदा से पहले मिलेगा अलर्ट.. जानिए खूबियां