image: Indian Mujahideen Threat to kill Mahamandaleshwar Swami Yatindranand

उत्तराखंड: इंडियन मुजाहिद्दीन ने भेजा धमकी भरा खत, महामंडलेश्वर को जान से मारने की धमकी

पत्र भेजने वाले ने खुद का नाम Indian Mujahideen का जुबेर मलिक बताया है। Mahamandaleshwar Swami Yatindranand को जान से मारने की धमकी दी गई है।
Feb 21 2022 6:34PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

हरिद्वार से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक आश्रम के Mahamandaleshwar Swami Yatindranand को डाक के जरिए धमकी भरा खत मिला है। खत भेजने वाले ने अपना नाम Indian Mujahideen का जुबेर मलिक बताया है। इस पत्र में लिखा गया है कि महामंडलेश्वर ने एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। इस टिप्पणी को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में महामंडलेश्वर के शिष्य के द्वारा हरिद्वार एसएसपी को पत्र लिखा गया है। पत्र में महामंडलेश्वर की सुरक्षा की मांग की गई है। आपको बता दें कि हरिद्वार की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा में नंद विहार कॉलोनी में महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद का आश्रम है। महामंडलेश्वर के शिष्य मोहित शास्त्री ने 16 फरवरी को एसएसपी हरिद्वार को पत्र लिखा। इसमें बताया गया है कि 8 फरवरी को डाक द्वारा एक पत्र प्राप्त हुआ है। पत्र भेजने वाले ने खुद का नाम जुबेर मलिक बताया है। वो खुद को इंडियन मुजाहिदीन से बता रहा है। पत्र में स्वामी यतींद्रानंद को कहा गया है कि उनके द्वारा एक समुदाय के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की गई हैं. इसलिए अब उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। पत्र में ये भी लिखा गया है कि ऐसे सभी लोगों की लिस्ट तैयार की गई है और सभी लोगों को मारा जाएगा। महामंडलेश्व के शिष्य मोहित शास्त्री की ओर से 16 फरवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत गृह सचिव, डीजीपी, जिलाधिकारी आदि को शिकायत भेजकर कार्रवाई करने की मांग की गई है। इसके अलावा महामंडलेश्वर की सुरक्षा की मांग भी की गई है। मामले में पुलिस का कहना है कि कोतवाली में तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home