अभी अभी: गढ़वाल में अपने गांव पहुंचे CM योगी, आज रात वहीं रहेंगे..देखिए वीडियो
यूपी के सीएम Yogi Adityanath उत्तराखंड आए। वो Pauri Garhwal स्थित अपने village Panchur में आज रात बिताएंगे।
May 3 2022 6:49PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे अपने पैतृक गांव पंचूर पहुच चुके हैं।
Yogi Adityanath Reached his village Panchur in Pauri Garhwal
वहां वो अपने परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद हैं। बीते 5 सालों से योगी आदित्यनाथ की मां अपने बेटे का चेहरा देखने के लिए तरस रही थी। आपको ये भी बता दें कि अपने पिता के निधन के वक्त भी योगी आदित्यनाथ अपने गांव नहीं आ पाए थे। बीते 5 सालों से अपनी मां से नहीं मिले हैं। वे 5 साल के बाद अपनी मां के साथ वक्त बिताएंगे और इसी के साथ वे गांव के पास स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय जाकर गुरु अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और इस दौरान 2500 लोगों को संबोधित करेंगे। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का शेड्यूल 3 मई से 5 मई तक का है।मुख्यमंत्री 4 मई को अपना दिन गांव में ही बिता सकते हैं। अंत में वह 5 मई को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बनाए गए हरिद्वार में होटल का उद्घाटन करेंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 सालों के बाद अपने गांव जाएंगे। उनके इस पूरे दौरे को गोपनीय रखा गया है। सीएम योगी को देखते हुए उनके घर के आसपास भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल कमांडो की टीम को वहां पर तैनात किया गया है। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कुछ अन्य कैबिनेट मंत्री भी मौजूद होंगे।