उत्तराखंड: पागल कुत्ते ने 1 ही दिन में 26 लोगों को काटा, गुस्साए लोगों ने कुत्ते को जान से मारा
कुत्ते ने इलाके के एक-दो नहीं बल्कि 26 लोगों को काटा। जवाब में गुस्साए लोगों ने कुत्ते को जान से मार दिया।
Jun 24 2022 10:14AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
हरिद्वार में इन दिनों एक आवारा कुत्ता लोगों के लिए दहशत का सबब बना हुआ था।
People killed Mad Dog in Haridwar
कुत्ता राह चलते लोगों पर झपट रहा था। डर की वजह से लोगों ने घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया था। बताया जा रहा है कि कुत्ते ने इलाके के एक दो नहीं बल्कि 26 लोगों को काटा है। हरिद्वार के जिला अस्पताल में कुत्ते के हमले में घायल लोगों की भीड़ लगी हुई है। घायल लोगों में से ज्यादातर लोग यात्री हैं, जो कि दर्शन और गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. रहमान ने बताया कि अभी तक 26 लोग इलाज के लिए अस्पताल में पहुंच चुके हैं। मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पागल कुत्ते के आतंक से ललतारौ पुल से लेकर बिरला घाट तक दहशत फैल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कुत्ते के सामने जो भी आता गया, उसे काटता गया। ऐसा नहीं कि इसने सिर्फ मामूली खरोंच लोगों को मारी हो, कई लोगों के पैर से तो मांस तक नोच डाला। अब खबर आ रही है कि क्षेत्र के कुछ युवकों ने कुत्ते को डंडे से पीट-पीटकर मारा डाला। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात और बुधवार सुबह एक पागल कुत्ते ने सड़क पर पैदल चलने वालों को काटना शुरू कर दिया। एक के बाद एक उसने कुछ घंटों में ही 26 राहगीरों को काट दिया। कई लोगों के पैर से मांस का बड़ा हिस्सा उतार दिया। कुछ ही घंटों में कुत्ते का आतंक आसपास के क्षेत्र में फैल गया। तब गुस्साए युवकों ने डंडे से उसे पीट-पीटकर मार डाला।