image: Ankita Bhandari Murder SIT added to More Section

Ankita Bhandari Murder: पुलकित के सिर चढ़ा था हवस का नशा, देह व्यापार के लिए डाला था दबाव

उत्तराखंड के अंकिता भंडारी मर्डर Ankita Bhandari Murder केस में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलकित आर्य समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ दो और धाराएं जोड़ी गई हैं।
Oct 10 2022 7:27PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड Ankita Bhandari Murder में एसआईटी की तरफ से मुकदमे में दो और धाराएं जोड़ी गई है।

SIT added More Section in Ankita Bhandari Murder case

एसआईटी ने खुलासा किया है कि अंकिता को मेहमानों के साथ संबंध बनाने के लिए कहा जाता था। पुलकित बार-बार अंकिता को संबंध बनाने के लिए कहता था। मामले में एक और खुलासा यह भी हुआ है कि एक मेहमान ने अंकिता को गलत निगाह रखते हुए गले से भी लगाया था। इन सभी तथ्यों के आधार पर मामले में अब देह व्यापार अधिनियम और आईपीसी की धारा 354 भी जोड़ी गई है। आपको बता दें कि इस मामले के तीनों आरोपी पौड़ी जिला जेल में न्यायिक अभिरक्षा में बंद हैं। पुलिस ने 22 सितंबर को वनंन्त्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित और दो मैनेजर अंकित गुप्ता और सौरव को गिरफ्तार किया है। इन्होंने पुलिस पूछताछ में बताया था कि उन्होंने अंकिता को नहर में धक्का दिया था। आगे पढ़िए

Ankita Bhandari Murder case

इस मामले में पहले अंकिता और उसके दोस्त के बीच बातचीत का एक स्क्रीनशॉट भी वायरल हुआ था। अंकिता ने अपने दोस्त को बताया था कि पुलकित उस पर ग्राहकों से संबंध बनाने के लिए कहता है। अंकिता ने अपने दोस्त को यह भी बताया था कि एक मेहमान रिसॉर्ट में आया था और नशे की हालत में उसने अंकिता को गले लगाया था। उस मेहमान ने भी अंकिता पर संबंध बनाने का दबाव डाला था। अंकिता के दोस्त ने भी बयान दिया था कि पुलकित ने भी अंकिता से संबंध बनाने की कोशिश की थी। एसआईटी ने इस मामले में इन सब बयानों और साक्ष्यों के आधार पर आईपीसी की धारा 354 और देह व्यापार अधिनियम की धारा जोड़ी है। देखना है कि मामले में आगे क्या होता है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home