Uttarakhand Budget: उत्तराखंड के लिए धामी सरकार के 83 बड़े ऐलान, पढ़िए Live Update
Uttarakhand budget 2023 updates वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भराड़ीसैंण विधानसभा में साल 2023-24 का बजट पेश किया। पढ़िए लाइव अपडेट
Mar 15 2023 4:32PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
गैरसैंण में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 77407.08 करोड़ का बजट पेश किया। वित्त मंत्री के मुताबिक ये बजट प्रोत्साहित करने वाला है और इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बजट में खासतौर पर सात बिंदुओं पर फोकस किया गया। आइए आपको बताते हैं कि उत्तराखंड सरकार के 2023 के बजट में किन बातों पर फोकस किया गया है। पढ़िए
Uttarakhand budget 2023 Live updates
1- जोशीमठ भू धंसाव के लिए बजट में घोषणा
2- भू धंसाव प्रभावितों के पुनर्वास के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान
3- स्मार्ट सिटी परियोजना के लिए 201 करोड़ के बजट का प्रावधान
4- नगरीय अवस्थापना के कार्यों (हल्द्वानी) पर खर्च होंगे 90 करो़ड रुपए
5- चाइल्ड फ्रेंडली सुरक्षित ट्रांसपोर्ट के लिए 23 करोड़
6- पीएमएवाई- अर्बन योजना के लिए 194 करोड़ का बजट
7- अमृत योजना से 6 शहरों में निर्माण कार्यों के लिए 147 करोड़ रुपए खर्च होंगे
8- गौ सदन के निर्माण के लिए 14.15 करोड़ तथा गौ पालन योजना के लिए 2.79 करोड़ के बजट का प्रावधान
9- मलिन बस्तियों के सुधारीकरण के लिए 25 करोड़ रुपए का बजट
10- रैन बसेरों पर खर्च होंगे 1 करोड़ रुपए
11- आवारा पशुओं और कुत्तों की आबादी नियंत्रण परखर्च होंगे 3 करोड़
12- उत्कृष्ट क्लस्टर विद्यालय योजना हेतु 51 करोड़ का प्रावधान
13- समग्र शिक्षा योजना के तहत 813.83 करोड़ रुपए खर्च होंगे
14- गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में आरटीआई के तहत अच्छी शिक्षा पर खर्च होंगे 169 करोड़ रुपए
15 - स्कूलों में फर्नीटर के लिए 6 करोड़ का बजट
16- स्कूलों में मुफ्त कॉपी किताबें , ड्रेस आदि उपलब्ध खराने पर खर्च होंगे 37 करोड़ रुपए
17- माध्यमिक स्कूलों में हॉस्टल के लिए नाबार्ड के सहयोग से मिलेंगे 45 करोड़ रुपए
18- टेलीमेडिसिन से जुड़ेंगे 400 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
19- एनएचएम के तहत 777 करोड़ के बजट का प्रावधान
20- रुद्रपुर, हरिद्वार व पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेजों के लिए 285 करोड़ रुपए
21- दून मेडिकल कॉलेज के लिए 196 करोड़ तथा हल्द्वानी में मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए 151 करोड़
22- श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के लिए 82 करोड़ रुपए
23- आयुष्मान योजना के तहत कैशलेस उपचार के लिए 40 करोड़ रुपए का प्रावधान
24- आयुष्मान भारत इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारने के लिए 82 करोड़ का प्रावधान
25- 300 वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं
26 -मनरेगा में 521 करोड़ का बजट खर्च होगा
27 वाह्य सहायतित ग्रामीण उद्यम विकास पर खर्च होंगे 100 करोड़ रुपए
28 ग्राम्य स्वराज अभियान पर 154 करोड़ रुपए खर्च होंगे
29- जिला योजना के तहत 925 करोड़ रुपए का बजट
30- मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के लिए 25 करोड़ तथा, मुख्यमंत्री सीमांत विकास योजना के लिए 20 करोड़ का प्रावधान, महिला स्वयं सहायता समूहों के मिलेंगे 5 करोड़ रुपए
31- मेरा गांव मेरी सड़क योजना के लिए 7 करोड़ रुपए दिए जाएंगे
32- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए 318 करोड़ रुपए का बजट
33- दीन दयाल उपाध्याय कौशल्य योजना पर खर्च होंगे 46.66 करोड़
34 - ग्राम्य विकास महायोजना के लिए 5 करोड़ का प्रावधान
35 -गांवों के विकास के लिए होंगे कार्यक्रम
36 - चारधाम यात्रा मार्ग पर सुविधाओं के लिए विकास पर खर्चेंगे 10 करोड़ रुपए
37 - 13 जिले 13 डेस्टिनेशन योजना के लिए 10 करोड़ की राशि
38- टिहरी झील के विकास के लिए 15 करोड़ का प्रावधान
39 - उत्तराखंड योग महोत्सव के लिए 2 करोड़ का प्रावधान
40 - चारधामों में विकास कार्यों के लिए भूमि खरीद के लिए 50 करोड़ का बजट
41- होमस्टे के विकास के लिए 5 करोड़ का प्रावधान
42- इको टूरिज्म के लिए 5 करोड़ का प्रावधान
43- पर्यटन विकास परिषद हेतु 60 करोड़ का बजट
44- फिल्म विकास परिषद के लिए 11 करोड़ का बजट, 1 करोड़ की लागत से बनेगी वेलनेस सिटी
45 - वाहन चालकों को ट्रेनिंग के लिए 60 लाख का प्रावधान
46 - चारधाम यात्रा पर वाहन चालकों के विश्राम की व्यवस्था होगी, 50 लाख रु. खर्च होंगे
47 - ऑटोमेटेड वीकल टेस्टिंग स्टेशन की स्थापना के लिए 10 करोड़ का प्रावधान
48- ड्राइविंग लाइसेंस टेस्टिंग ट्रैक औऱ संस्थान के लिए 24 करोड़ रुपए
49- राजस्व पुलिस व्यवस्था को बदलने की तैयारी
50- 6 नए थानों, 20 चौकियों की स्थापना की गई, 52 थानों का सीमा विस्तार किया गया
51- ऑनलाइन एफआईआर के लिए ई-थाना व्यवस्था लागू
52- महिला अपराधों की रोकथाम और शिकायतों की सुनवाई के लिए गौरा शक्ति एप्प लॉन्च
53- हरिद्वार में हेलीपैड के लिए 63 करोड़ खर्च करेंगे
54- देहरादून मेट्रो रेल के लिए 130 करोड़ रुपए
55- यमुनोत्री, हेमकुंड साहिब रोप वे के लिए एमओयू साइन किए
56- सड़कों की मरम्मत औऱ सुधारीकरण मिशन मोड में करेंगे
57- एमजीएसवाई की सड़कों के लिए 150 करोड़ का प्रावधान
58- सड़कों की मरम्मत, रखरखाव के लिए पीडब्ल्यूडी को 850 करोड़ रुए देंगे
59- लखवाड़ बांध परियोजना के लिए 500 करोड़ का प्रावधान है
60- स्मार्ट मीटरों और डिस्ट्रीब्यूशन लॉस कम करने के लिए 130 करोड़ का प्रावधान
61- सुपर एनर्जी कन्वरे्जन बिल्डिंग हेतु 3 करोड़
62- पिरूल आधारित बिजली परियोजनाओं के लिए 3 करोड़ का प्रावधान
63- सितारगंज में प्लास्टिक पार्क में 250 करोड़ का निवेश, 2500 रोजगार पैदा होंगे
64- एमएसएमई एवं बड़े उद्योगों में 36 हजार से ज्यादा रोजगार पैदा होंगे
65- प्लास्टिक वस्तुओं के वैकल्पिक उत्पादों के प्रोत्साहन के लिए 26 करोड़ का प्रावधान
66- प्रधानमंत्री गति शक्ति कार्यक्रम के लिए 25 करोड़
67- स्टार्ट अप प्रमोशन के लिए 30 करोड़ का प्रावधान
68-उत्तराखण्ड वर्क फोर्स डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 में समग्र रूप से रू. 100 करोड़ का बजट प्रावधान
69 - मुख्यमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना हेतु वित्तीय वर्ष 14 करोड़ का बजट
70- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेतु 40 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है।
71- प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा योजना के लिए 8 करोड़ का प्रावधान, अंत्योदय कार्ड धारकों को 3 गैस सिलेंडर फ्री दिए जा रहे हैं, इसके लिए 55 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
72- रोपवे , ट्रोली से कृषि उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने के लिए 2.30 करोड़ का प्रावधान
73- इस बार बजट में आयुष्मान योजना के तहत कैशलेस उपचार के लिए 400 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है
74- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तैयारी के लिए 50 हजार करोड़ का बजट तय किया गया है
75- उत्तराखंड में जी 20 समिट का संचालन हो रहा है। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा जी20 आयोजन के लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया जाएगा
75- इस बार बजट में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बढ़ाने का प्रावधान भी किया गया है।
76- उत्तराखंड बजट 2023 में उच्च शिक्षा में छात्रवृत्ति के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
77- मुख्यमंत्री प्रतिभा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना को 11 करोड़ रुपए किया गया।
78- इस बार बजट में ऐलान किया गया है कि एनसीसी कैडेट का जलपान भत्ता बढ़ाया जाएगा। ये भत्ता 15 रुपये प्रति प्लेट से बढ़ाकर 45 रुपये प्रति प्लेट कर दिया गया है।
79- इस बार बजट में पिछड़ी जातियों की छात्राओं के लिए 1 करोड़ 90 लाख छात्रवृत्ति का प्रावधान किया गया है
80- बालिका साइकिल योजना जारी रहेगी। इसके लिए 15 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
81- स्वरोजगार योजना के लिए 40 हजार करोड़ का प्रावधान।
82- शौर्य स्थल के लिए 20 करोड़ रुपए दिए जाएंगे
83- बजट में इकोलॉजी और इकोनॉमी में संतुलन को प्राथमिंकता दी गई है। पूंजीगत व्यय का 0.5 प्रतिशत जलवायु परिवर्तन सम्बन्धी कार्यों के लिए दिया जाएगा। सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाएगा।